in ,

Agra News: तीन दिन बाद भी चांदी लूटकांड के लुटेरे नहीं पकड़ सकी पुलिस, दिल्ली और हरियाणा गैंग पर हो रहा शक

Live News Today: Agra में थाना सदर के बमरौली अहीर मार्ग पर कुरियर कंपनी की 200 किलोग्राम चांदी लूटने वाले बदमाश तीन दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं।

agra-police-did-not-arrests-miscreants

पुलिस की पड़ताल में पता चला कि एक सप्ताह से बदमाश तैयारी में लगे हुए थे। घटना से पांच दिन पहले भी कार से रेकी की गयी थी। लूट करने के लिए वह एक नहीं तीन गाड़ियों में आए । लूट में इस्तेमाल की गयी गाड़ी को छोड़ गए, जबकि अन्य दो से यमुना एक्सप्रेसवे पर होकर भाग गए हैं। इस वारदात में दिल्ली और हरियाणा गैंग का हाथ होने का शक है।

Agra में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की बैठक से पहले हुआ हंगामा, भाजपा के बुजुर्ग नेता ने पार्टी पर लगाया शोषण करने का आरोप

धौलपुर के रेवियापुरा गांव निवासी शंकर परमार की साईं नाथ एक्सप्रेस के नाम से कुरियर कंपनी चलती है। कंपनी का ऑफिस नमक की मंडी में चलता है, जबकि गोदाम बमरौली अहीर मार्ग पर सदर क्षेत्र में बना है। बुधवार को होंडा अमेज कार सवार चार बदमाशों ने कंपनी मालिक के भतीजे आकाश और चालक राघवेंद्र सिंह से 200 किलोग्राम चांदी और एक लाख रुपये लूट लिए गये थे। यह कार अक्तूबर 2021 में गुरुग्राम से चोरी हुयी थी।

Agra में शादी समारोह में नाईट कर्फ्यू के दौरान बारातियो ने सपना चौधरी के साथ लगाए जमके ठुमके

पुलिस को पता चला है कि बदमाश एक नहीं, तीन गाड़ियों से रेकी के लिए आए थे। इनमें से एक होंडा अमेज कार को ताजगंज क्षेत्र में खड़ा किया गया था। जिस स्थान पर इस गाड़ी को छोड़ा, वहां से घटनास्थल दस किलोमीटर दूरी पर है। पुलिस को फुटेज में बदमाशों की एक स्विफ्ट सहित दो कार दिखी हैं। होंडा अमेज में से चांदी निकालकर दो अन्य गाड़ियों में रखा गया । पुलिस ने सैंया, इनर रिंग रोड, लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक की । इसमें पता चला हैं कि बदमाश 14 जनवरी को भी एक अन्य कार से रेकी करके गए ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेकी और भागने में इस्तेमाल कारों का नंबर मिल चूका है। इनकी मदद से ही बदमाशों की तलाश हो रही है। बदमाशों के कुछ फटेज भी मिल गए हैं, लेकिन उसमे चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। एक टीम गुरुग्राम भी गई हुयी है। बदमाश वारदात के बाद इनर रिंग रोड पर आ गए । इसके बाद वह यमुना एक्सप्रेसवे गए वहां से नोएडा की तरफ चले गए। मगर, उन्होंने खंदौली टोल पार नहीं किया। इसके बाद वह कहां गए? यह पुलिस पता कर रही है।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings


Notice: Trying to get property 'ID' of non-object in /bitnami/wordpress/wp-content/themes/bimber/includes/post.php on line 1023

Notice: Trying to get property 'ID' of non-object in /bitnami/wordpress/wp-content/themes/bimber/includes/plugins/media-ace.php on line 128
https://www.livenewstoday.app/jp-nadda-meeting-in-agra/

Agra में शादी समारोह में नाईट कर्फ्यू के दौरान बारातियो ने सपना चौधरी के साथ लगाए जमके ठुमके

Agra-news-family-members-ran-away-leaving-the-child

Agra News: बच्चे को मरा समझ अस्पताल में छोड़ भागे घरवालें फिर डॉक्टरों ने उठाया ये कदम