Live News Toady: गोकुल बैराज से यमुना में अचानक छोड़े गए पानी से दो दिन में गेहूं, सरसों और सब्जी की 179 बीघा फसल डूब गई। पहले ही बारिश और ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसान काफी परेशान चल रहे हैं।

बैराज से छोड़ा गया पानी रसूलाबाद क्षेत्र में पहुंच गया हैं । इससे जलस्तर और भी बढ़ गया। इससे खादर क्षेत्र में बोई गई सरसों, गेहूं व सब्जी की फसलें जलमग्न हो गईं हैं । वहीं पानी नगला केशों, जटपुरा, बालमपुर, रसूलाबाद, गदलपुरा, रामगढ़, बजहेरा, नगला काले, कुतुकपुर, नगला राजपति, नगला मूसटा, नियामतपुर, नगला नंदा व घुरुकूआ आदि के जंगल में पहुंच गया ।
पानी से रामगढ़ निवासी किसान गीतम सिंह की 20 बीघा, रमेश की 12 बीघा, अयोध्या प्रसाद की 40 बीघा, प्रताप सिंह की 22 बीघा, हाकिम सिंह की 25 बीघा, नरायन सिंह की 30 बीघा, शिवचरन सिंह की 30 बीघा सरसों की फसल डूब गई हैं । रसूलाबाद निवासी किसान रोमन सिंह, कांशीराम मुरारीलाल, कालीचरन, थान सिंह ने कहा कि रात में जलस्तर और बढ़ा तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी। किसानों ने प्रशासन से बढ़ते जलस्तर को कम कराने की मांग की हैं । चिनूराम, खेतपाल, बुलाकी दास, मूल चंद्र, किशन लाल, बाबूराम, दिनेश चंद्र, कांतिस्वरूप, हर प्रसाद, मोतीलाल, रामसिंह आदि मौजूद थे ।
GIPHY App Key not set. Please check settings