in ,

Agra Master Plan-2031 हुआ तैयार , ताजमहल से रामबाग तक बनेगा ताज धरोहर क्षेत्र

Live News Today: Agra में यमुना नदी के दोनों किनारों पर ताजमहल और महताब बाग की ओर से रामबाग तक ताज धरोहर क्षेत्र का प्रस्ताव आगरा मास्टर प्लान-2031 में शामिल हुआ है।

Agra taj-mahal-on-christmas
agra-master-plan-2031

इस धरोहर क्षेत्र में चल रहे उद्योगों को औद्योगिक क्षेत्रों में शिफ्ट करने और आवासीय भवनों का एलिवेशन मुगलिया शैली में करने का प्रस्ताव रखा है। Agra विकास प्राधिकरण ने Agra Master Plan 2031 को सार्वजनिक किया । जयपुर हाउस स्थित एडीए कार्यालय पर उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया द्वारा मास्टर प्लान के मानचित्र का अनावरण किया गया ।

‘सुर संग्राम’ में जो जीता उसी को मिलेगी उत्तर प्रदेश में सत्ता की कुर्सी?

Agra विकास प्राधिकरण ने ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) बेस मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट जारी करने के बाद इस पर आपत्तियां और सुझाव देने के लिए एक माह तक का समय दिया । 19 फरवरी तक Agra विकास प्राधिकरण कार्यालय में सुझाव, आपत्तियां दे सकते हैं। इनके निस्तारण के बाद मास्टर प्लान लागू हो जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद विकास प्राधिकरण बोर्ड से इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। ड्राफ्ट का अध्ययन करने के लिए मास्टर प्लान एडीए की वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है।

UP Candidate List 2022: भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा किसने किसे बनाया प्रत्याशी ?

मास्टर प्लान ड्रॉफ्ट जारी करने के बाद इसे आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय, मंडलायुक्त कार्यालय, डीएम कार्यालय, तहसील सदर, नगर निगम परिसर में रखा जाना था, लेकिन यहां मास्टर प्लान का केवल मानचित्र ही प्रदर्शित हुआ । ड्रॉफ्ट की कॉपी नहीं रखी । मानचित्र देखकर लोग इसका ब्योरा नहीं समझ सके । इनमें न शजरे दिखाए , न ही खसरा नंबर आधारित भूमि का वर्गीकरण किया हैं । एडीए उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि ड्रॉफ्ट छपाई के लिए दिया गया है। दो तीन दिनों में यह वहां रखवा दिया जाएगा। तब तक सभी वेबसाइट और मानचित्र देख सकते हैं।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

समग्र दृष्टिकोण और करुणा आत्महत्याओं को रोक सकती है, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के बीच

corona-infection-biomedical-waste

Corona के बॉयोमेडिकल कचरे के निस्तारण में की जा रही लापरवाही