विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘अलर्ट मोड’ पर होने का दावा करने वाली पुलिस को कार सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े चुनौती दे डाली।

कूरियर कंपनी के कर्मचारियों से सरेराह कार रुकवाकर तमंच के बल पर दो कुंतल चांदी व एक लाख रुपये लूट लिए। चांदी की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई गई है। पर्दाफाश को पुलिस की पांच टीमों को लगाया गया है।बसेड़ी, धौलपुर (राजस्थान) के रेविया पुरा निवासी शंकर परमार की साईनाथ एक्सप्रेस कूरियर कंपनी है।
रोहता के बमरौली अहीर रोड पर उनका गोदाम व नमक की मंडी में आफिस है। कंपनी कारोबारियों की चांदी के ट्रांसपोर्टेशन का काम करती है। बुधवार सुबह शंकर परमार का भतीजा व कंपनी कर्मचारी आकाश परमार स्विफ्ट डिजायर कार से दो कुंतल चांदी लेकर चालक राघवेंद्र के साथ गोदाम से आफिस जा रहा थे।
दो सौ मीटर चलने के बाद द्वारिका ग्रीन कालोनी के पास होंडा अमेज कार से आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। दो बदमाश कार से उतरे, एक बदमाश ने उनकी कार की चाबी निकाल ली और दूसरे ने आकाश से यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि वे एक्सीडेंट करके आए हैं।
एक बदमाश ने आकाश पर पिस्टल तान दी। कार की डिग्गी खुलवाकर उसमें रखे चांदी के 14-15 पैकेट अपनी हाँडा सिटी कार में रख लिए। आकाश की जेब में रखे एक लाख रुपये भी निकाल लिए। चारों बदमाश कार में बैठकर भाग गए।
GIPHY App Key not set. Please check settings