in

Actor Shakti kapoor gets covid 19 booster show he revealed on instagram | Covid -19 Booster Dose : शक्ति कपूर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

देशभर में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महामारी के संक्रमण से बचने के लिए मास्क के साथ- साथ वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है. एक्टर शक्ति कपूर ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया है.

Covid -19 Booster Dose : शक्ति कपूर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

शक्ति कपूर बूस्टर शॉर्ट

देशभर में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई न कोई सदस्य लगातार कोरोना पॉजिटिव हो रहा है. इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाए और समय समय पर हैंड सैनिटाइज करें. कोरोना से बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए कोविड- 19 की बूस्टर शॉर्ट (Booster Shot) भी आ गई है. वेटरन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने कोविड -19 का बूस्टर शॉट ले लिया है. ये ओरिजिनल वैक्सीन के बाद लिया जाता है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. 69 वर्षीय अभिनेता ने बूस्टर शॉट लगाने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट, शाहरुख खान की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का ‘लव यू जिंदगी’ चल रहा है. एक्टर इसके बाद अपने दोस्तों के साथ गिटार की धून पर ‘चांद छुपा बादल’ ट्यून करते दिख रहे हैं.

शक्ति कपूर ने शेयर किया वीडियो

धर्मेंद्र ने बूस्टर डोज लेने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था

शक्ति कपूर से पहले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharamendra) ने बूस्टर शॉट लिया था. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी. 86 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, बूस्टर ले रहा हूं, बूस्टर, दर्द भी नहीं हुआ कुछ. इसी के साथ धर्मेंद्र ने अपने सभी फैंस से वैक्सीन लगवाने की अपील की.

बूस्टर डोज कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है. ये बूस्टर डोज हेल्थ वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लिए हैं जो कॉ-मॉरबिडिटी वाले है. दुनियाभर में कोरोनो से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये अभियान तेजी से चल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 2,68,833 लाख नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 402 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 4,85,752 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 14.7% से बढ़कर 16.66% हो गई. पिछले 24 घंटों में 1,22,684 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के अबतक 6,041 मामले सामने आए है.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Lata Mangeshkar Health Update Covid 19: Lata Mangeshkar is admitted in the ICU of City Hospital, Here is Legend condition Update | Lata Mangeshkar Health Update: सिटी अस्पताल के ICU में एडमिट हैं लता मंगेशकर, लेजेंड की हालत में सुधार

विश्व रक्तदाता दिवस 2021; “रक्त दे दो और दुनिया की धड़कन रखो”