उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है और अब छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों की नजर अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पर टिकी है।
हर कोई यह जानना चाहता है कि रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने भी रिजल्ट घोषित करने के लिए अपनी कमर कस ली है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा का कॉपी जांच कर लिया गया है और प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी पूरी हो गई है। आपको बता दें कि अब बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को अंतिम रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.
कब तक जारी होगा UP Board Result 2022-
यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले दिनों संकेत दिए थे कि 10वीं और 12वीं के परिणाम जून के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 जून के बीच घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं की वजह से इसमें कुछ देरी होने की आशंका जताई जा रही है. अगर बोर्ड पहले सप्ताह में परिणाम जारी नहीं कर सका, तो नतीजे 15 जून तक जारी कर दिए जाएंगे.
UP Board Result 2022: इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर UPMSP UP Board result लिंक पर क्लिक करें.
3. अब एक सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी.
4. डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
GIPHY App Key not set. Please check settings