in

12 year children vaccine 12 साल के बच्चों को कल से लगेगी वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी का असर कम होने के बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। अब 12 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। 12 से 15 साल तक के बच्चों को बुधवार से वैक्सीन लगनी शुरू होगी। अब तक 15 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लग रही है। इसके साथ ही सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाने की छूट दे दी है। अब तक गंभीर बीमारी वाले बुजुर्गों को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को 12 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों और बुजुर्गों के वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारी दी। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन पर बने राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह, एनटागी पहले ही 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने की सिफारिश की थी। बताया जा रहा है कि 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल ई की कोर्बेवेक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। इसे 21 फरवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, डीसीजीआई ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

अब तक 15 से 18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि 18 की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए कोवैक्सीन, कोवीशील्ड और स्पुतनिक-वी वैक्सीन जैसे कई विकल्प हैं। फिलहाल 15 से 18 साल के तीन करोड़ 30 लाख से ज्यादा बच्चे पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। साथ ही एक करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लग चुकी है। देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन के 108 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं।

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर छलका अनुपम खेर की मां का दर्द, बताया, ‘मैं बच्ची थी जब शेख अब्दुल्ला ने कहा था- हिंदुओ से बर्तन धुलवाऊंगा'(Anupam Kher’s Mother Gets Emotional After Watching The Kashmir Files- ‘Sheikh Abdullah had said- I will get Hindus to clean utensils)

Verdict on hijab controversy हिजाब विवाद पर फैसला आज