in ,

Agra News: अभिवादन नहीं करने पर दसवीं के छात्र को मारी तमंचे से गोली, 1 गिरफ्तार

Live News Today: New Agra के इंदिरा नगर कॉलोनी में दसवीं के छात्र आर्यन कठेरिया की दो दोस्तों ने पिटाई लगाने के बाद उसे गोली मार दी। गोली उसके पैर में जाकर लगी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । दूसरे की तलाश जारी है। घटना के पीछे रंगबाजी की बात आई है। आर्यन दोनों आरोपियों से बात नहीं कर रहा था। उनको नमस्कार नहीं किया था। इस कारण आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

12-class-student-shot-10th-class-student in agra

दयालबाग स्थित रूप नगर कॉलोनी निवासी संजू सिंह कठेरिया चंदौली में जिला निर्वाचन कार्यालय में काम करते हैं। उनका बेटा आर्यन एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है। थानाध्यक्ष न्यू आगरा अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि आर्यन की दोस्ती गौरव बघेल और विशेष बघेल से हुयी है। दोनों कॉलेज में कक्षा 12 के छात्र हैं।

Covid Vaccine: दो दिन में 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुयी 3658

पूछताछ में आर्यन ने बताया कि वह पिछले कुछ दिन से उनसे बात नहीं कर रहा । मंगलवार को सवा तीन बजे जब वह ट्यूशन जा रहा था। इंदिरा नगर में दोनों खड़े मिले । उन्होंने उसे वहीं रोक लिया। उनसे नमस्ते न करने पर दोनों गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो दोनों ने उसकी पिटाई भी लगा दी। इस दौरान गौरव ने तमंचा निकालकर उस पर गोली चला दी, जोकि उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे जाकर लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती किया । आर्यन के परिजन भी वह आ गए। उन्होंने गौरव और विशेष बघेल के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने विशेष बघेल को हिरासत में कर लिया है।

What do you think?

Written by Sujata Kushwaha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

corona vaccine in agra

Covid Vaccine: दो दिन में 600 से ज्यादा नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुयी 3658

police-recovered-155-illegal-arms in agra

Agra News: 1 महीने में बरामद हुए 155 अवैध असलाह और 258 कारतूस, बनाने-बेचने वाले अभी तक बेसुराग