in

होली स्पेशल: भांग की लस्सी (Holi Special: Bhang Ki Lassi)

होली स्पेशल: भांग की लस्सी (Holi Special: Bhang Ki Lassi)

होली के दिन भांग की लस्सी पीने का मज़ा ही अलग है. तो क्यों नहीं घर पर ही ट्राई की जाए टेस्टी, मज़ेदार और ठंडी-ठंडी भांग की लस्सी. खुद भी पीएं और अपनों को भी पिलाएं.

सामग्री:

  • आधा लीटर गुनगुना दूध (2 टेबलस्पून दूध अलग रखें)
  • 200 मि.ली. पानी
  • 50 ग्राम भांग पाउडर (बाज़ार में आसानी से उपलब्ध)
  • 1 टेबलस्पून बादाम (कटे हुए)
  • 1/4 कप कोकोनट मिल्क
  • 1/4 टीस्पून सोंठ पाउडर
  • शक्कर स्वादानुसार

विधि:

  • पैन में पानी को उबाल लें.
  • भांग पाउडर मिलाकर 7-8 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • छलनी से छान लें.
  • छाने हुए मिश्रण में 2 टेबलस्पून दूध मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड करें और छान लें.
  • इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं.
  • आख़िर में छाने हुए भांग-दूधवाले मिश्रण में कोकोनट मिल्क, बचा हुआ गुनगुना दूध, सोंठ पाउडर और शक्कर मिलाकर फ्रिज में 3-4 घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.

और भी पढ़ें: होली स्पेशल: ठंडई शाही टुकड़ा (Holi Special: Thandai Shahi Tukda)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

bsp Satish Chandra Mishra सतीश चंद्र मिश्र का क्या होगा?

UP economy one trillion यूपी की इकोनॉमी एक ट्रिलियन की बनेगी!