in

होली पर घर आने वाले लोगों की बड़ी परेशानियां:फ्लाइट के किराए में हुई भारी बढ़ोतरी,जानिए कितने रुपए बढ़ गए दाम


होली के अवसर पर ट्रेनों में सीट फूल है और विमानों के किराए में भी होली के अवसर पर बढ़ोतरी कर दिया गया है। 17 मार्च को उत्तर प्रदेश से चेन्नई और मुंबई आदि जगहों के लिए जितनी भी फ्लाइट से सब के किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि होली को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कौन जुड़ा है स्पेशल ट्रेन चलाया फिर भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

होली के त्यौहार को लेकर फ्लाइट का डिमांड बढ़ गया है और डिमांड का असर फ्लाइट के किराए पर सीधा देखने को मिल रहा है। कल 17 मार्च को लखनऊ से कई जगहों से आने वाली फ्लाइट और जाने वाली फ्लाइट में किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण 17 मार्च को दिल्ली से लखनऊ का विमान का किराया 7700 रुपये तक हो गया है। सामान्य दिनों में यह किराया 2200 से 2700 रुपये के बीच रहता है।

इसी तरह नागपुर से लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई-7074 का किराया 11181 तक हो गया है। अभी 5 दिन पहले इसी फ्लाइट का किराया 55 सो रुपए था। आपको बता दें कि सामान्य दिनों में फ्लाइट का किराया और अभी फ्लाइट के किराए में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

मुंबई से आनी वाली उड़ानों का किराया इस बार कुछ नियंत्रित जरूर है। इस बार मुंबई से लखनऊ का विमान का किराया 11 हजार रुपये तक है। आपको बता दें कि हमदाबाद से आने वाली फ्लाइट का किराया 68 ₹100 हो गया है और इसी तरह दिल्ली मुंबई अहमदाबाद चेन्नई हर जगह के फ्लाइट के किराए में भारी बढ़ोतरी की गई है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

नेहा कक्कड़ के पिता जब स्कूल के बाहर बेचा करते थे समोसे, संघर्ष के दिनों को याद कर छलके सिंगर के आंसू (When Neha Kakkar’s Father Used to Sell Samosas Outside the School, Singer Remembers The Days of Struggle)

us senate approves resolution पुतिन युद्ध अपराधी!