in

हिमाचल में पुलिस पर पथराव, एएसपी समेत कई घायल

शिमला | Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों में अचानक से माहौल गरमा गया है और राजधानी शिमला में सर्वण आयोग के गठन के बाद इसे कानूनी मान्यता दिलाने को लेकर जमकर बवाल हो गया है। यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया है इसमें एसीपी समेत कईयों के घायल होने की खबर है। आपको बता दें कि, इससे पहले रविवार को भी देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि सवर्ण मोर्चा ने संयुक्त रूप से रैली निकाली थी।

ये भी पढ़ें:- ‘सिद्धू’ पर ‘गाज’! पंजाब में हार के बाद पद से दिया इस्तीफा, कहा- हाईकमान की जैसी इच्छा, वैसा ही किया

Himachal Pradesh News: जानकारी के अनुसार, बुधवार को शिमला में सवर्ण आयोग के समर्थक सचिवालय घेरने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के आंदोलन से बिगड़ी स्थिति के बाद शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों के पथराव से कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना के मामलों में फिर आया उछाल, आज बढ़कर सामने आए 2876 केस, 98 लोगों की मौत

शिमला में लगाई गई धारा-144
Himachal Pradesh News: शिमला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहरभर में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं साथ धारा 144 भी लगा दी गई है। शिमला के ओल्ड बस स्टेंड के पास वाले मार्ग को पुलिस ने बंद कर दिया है। ऐसे में न्यू बस स्टैंड की ओर से वाहनों को भेजा जा रहा है। इसके अलावा शिमला के बॉर्डर शोघी में भी भारी पुलिस बल की तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- आज ‘पंजाबियों’ को समर्पित होंगे ‘मान’! बसंती रंग में रंगेगा ‘भगत सिंह’ का गांव, होगा शपथ ग्रहण समारोह

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

गांव में घूम घूम कर चूड़ी बेचने वाली मां की बेटी संघर्ष करते हुए बनी डिप्टी कलेक्टर,पढ़िए वसीमा की सक्सेस स्टोरी

कैटरीना ने विकी कौशल के साथ शेयर की क्यूट मॉर्निंग सेल्फी, पति के कंधे पर सिर रखकर लुटाया प्यार(Katrina Kaif Shares Cute Morning Selfies With Vicky Kaushal, Showers Morning Love And Happiness)