in

स्वरा भास्कर ने प्री वेडिंग सेरिमनी में मचाई धूम। एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें।


पिछले महीने में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज कर सबको चौंका दिया था। अब दुबारा धूमधाम से उनकी तो शादी हुई है। एक्ट्रेस ने प्रीवेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है।

प्रीवेडिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस ने हल्दी की रस्म की तस्वीरें शेयर की थी। इसमें वे अपने पति बहादा मत के साथ हल्दी से सराबोर नजर आ रही थी।

एक्ट्रेस के घर हल्दी- मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां, हल्दी सेरेमनी में खूब रंग गुलाल की होली भी खेली गई। वहीं दूसरे वीडियो में स्वरा अपने होने वाले पति फहाद के साथ मेहंदी लगवाती नजर आईं।

एक्ट्रेस ने फहाद अहमद से शादी भी कर ली। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अपनी यह तस्वीरें शेयर की है। इस शादी में ना ही फेरे हुए ना ही निकाह पढ़ा गया है।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन फोटोज को शेयर किया है, जिसमे वह मेहरून और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने मेहरून ज्वेलरी कैरी की हुई है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

ISTMS: कैसे एआई ट्रैफिक सिस्टम पुलिस को मामलों को हल करने में मदद कर रहा है | नोएडा समाचार

ब्लैकस्पॉट आधे से नीचे, लेकिन गिप मॉल एरिया और पार्थाला चक नए लोगों में से एक नोएडा समाचार