in

सोनिया से आजाद की गंभीर चर्चा!

नई दिल्ली | Ghulam Nabi Azad meet Sonia Gandhi : पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी आलाकमानों की नींद उड़ी हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक्शन मोड में हैं और हार की जवाबदेही के लिए लगातार नेताओं की क्लास भी ले रही हैं। सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष से इस्तीफे की मांग भी की है जिसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जी-23 समूह के सदस्य गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के आज गुरुवार को 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- पंजाब को नया सीएम मिलने के बाद इंदरबीर सिंह निज्जर बने प्रोटेम स्पीकर, अब मंत्री लेंगे शपथ

जी-23 नेता बताए जा रहे कांग्रेस नेतृत्व से असंतुष्ट
Ghulam Nabi Azad meet Sonia Gandhi :  जानकारी में सामने आया है कि, जी-23 नेता कांग्रेस नेतृत्व की कार्यशैली से असंतुष्ट हैं। ये सभी नेता अपनी असहमति दर्ज कराने और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करने में सबसे आगे रहे हैं। सूत्रों कि माने तो आज होने जा रही बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने विधायकों संग द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए सिनेमा हाल बुक करवाया

sonia gandhi navjot singh sidhu

पंजाब के सांसदों के साथ सोनिया गांधी की बैठक 

आपको बता दें कि, सोनिया गांधी ने पंजाब के सांसदों के साथ कल बुधवार को बैठक की और आम आदमी पार्टी से मिली हार के कारणों का जायजा लिया। सुत्रों के अनुसार बैठक में कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए, साथ ही कहा गया कि, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ की सार्वजनिक टिप्पणियों ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को भारी नुकसान पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:- ‘सिद्धू’ पर ‘गाज’! पंजाब में हार के बाद पद से दिया इस्तीफा, कहा- हाईकमान की जैसी इच्छा, वैसा ही किया

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

इस वजह से हुआ था सिमी ग्रेवाल और सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी का ब्रेकअप, शादी तक नहीं पहुंच सका रिश्ता (Because of This Simi Garewal and Saif’s Father, Mansoor Ali Khan Pataudi Broke up With Each Other)

cabinet meeting in pachmarhi पचमढ़ी में चिंता दूर करने चिंतन