देहरादून | SSR Kedarnath Tribute : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 2 साल बीतने के बाद भी उनके फैंस के बीच वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया में उनके जन्मदिन से लेकर पुण्यतिथि तक में लगातार SSR का नाम ट्रेंड करत रहता है. ये उनकी फैन फॉलोविंग का ही कमाल है कि लोग उन्हें आज भी नहीं भूल पा रहे हैं. ऐसे में सुशांत सिंह के फैंस के लिए केदारनाथ से एक अच्छी खबर आई है. फिल्म ‘केदारनाथ’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में उत्तराखंड सरकार केदारनाथ धाम में एक ‘फोटोग्राफी प्वाइंट’ तैयार करने जा रही है.
U’khand to develop ‘photography point’ at Kedarnath in memory of late actor Sushant Singh Rajput https://t.co/olxzcI9Hdl
— TOI Cities (@TOICitiesNews) May 21, 2022
फोटोग्राफी प्वाइंट बनाकर देना चाहते हैं श्रद्धांजलि
SSR Kedarnath Tribute : केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक, खासतौर पर सुशांत के प्रशंसक उनके नाम से बनने वाले इस ‘फोटोग्राफी प्वाइंट’ पर फोटो खिंचवा सकेंगे. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य के पर्यटन विभाग को इस संबंध में एक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है. महाराज ने कहा कि मैंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर केदारनाथ में एक फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव दिया है. सुशांत ने यहां एक अच्छी फिल्म (केदारनाथ) बनाई थी. हम चाहते हैं कि केदारनाथ में उनके नाम का फोटोग्राफी प्वाइंट बनाकर हम उन्हें श्रद्धांजलि दें.
इसे भी पढें – केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- मोदी सरकार ने सब्सिडी के ‘सियासी छल’ को ईमानदारी के ‘बल’ से खत्म किया…
केदारनाथ त्रासदी पर बनाई थी फिल्म…
SSR Kedarnath Tribute : पर्यटन मंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटन विभाग को बॉलीवुड को उत्तराखंड की तरफ आकर्षित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां अच्छी फिल्में बनें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले. बता दें कि 2018 में प्रदर्शित सुशांत और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ’ की अधिकतर शूटिंग केदारनाथ व आसपास के क्षेत्रों में हुई थी. वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत ने एक कंडी संचालक (तीर्थयात्री को कंडी में बैठाकर धाम तक पहुंचाने वाला) की भूमिका निभाई थी. उनकी इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म के तौर पर याद किया जाता है.
इसे भी पढें-मौसम का बदला मिजाज, राजधानी समेत उत्तर भारत में मिली बारिश से ठोड़ी राहत…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings