in

सुपरहिट फिल्म आशिकी के बाद गुमनामी में बीत गया राहुल राय का कैरियर। अब पहचानना भी हुआ मुश्किल।


जब भी बॉलीवुड के बेहतरीन गानों का जिक्र होता है तो उसमें आशिकी फिल्म की चर्चा जरूर होती है। महेश भट्ट की इस फिल्म से एक्टर राहुल रॉय, एक्ट्रेस अनू अग्रवाल और सिंगर कुमार सानू को जबरदस्त पापुलैरिटी मिली थी। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर है।

रिलीज के बाद लगातार 6 महीने तक यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी जिसके शो हाउसफुल चलते थे। हालांकि इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्म देने के बावजूद
राहुल रॉय का एक्टिंग करियर ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा।

इस फिल्म ने राहुल राय को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। लेकिन इस फिल्म के बाद अभिनेता को बड़ी फिल्म हाथ नहीं लगी। वह करीब आठ महीनों तक खाली बैठे रहे। लेकिन फिर उनकी किस्मत में करवट बदली और एक्टर को एक साथ 60 फिल्मों का ऑफर मिला।

राहुल ने इनमें से कुल 47 फिल्में एक साथ साइन कर दी, क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उन्हें दोबारा खाली ना बैठना पड़े। हालांकि, पहली बड़ी हिट देने के बाद अभिनेता ने ‘फिर तेरी याद आई’, ‘जानम’, ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ और ‘मझदार’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन उनकी यह 25 फिल्में बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई।

इसके बाद उन्होंने टेलीविजन का रुख किया। वे बिग बॉस सीजन फर्स्ट में कंटेस्टेंट रहे और विनर भी बने।
बावजूद इसके उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला।
आज राहुल रॉय प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। आज राहुल रॉय 55 साल के हो गए हैं। 90 दशक के इस चॉकलेटी हीरो को अब पहचानना भी मुश्किल हो गया है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में खोपड़ी सहित शरीर के अंग मिले Delhi News

हिट एंड रन केस में गिरफ्तार हो चुके हैं क्रिकेटर कुसल मेंडिस। पत्नी के साथ खूबसूरत तस्वीरें।