लखनऊ | UP Assembly Latest : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हमेशा से कुछ अलग करने के लिए जानी जाती रही है. 23 मई यानि की आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. विधानसभा में सोमवार को रंग-बिरंगा नजारा देखने को मिला. सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के ही सदस्य अपनी-अपनी पार्टियों के ध्वज के रंग की टोपियां और अंग वस्त्र पहने नजर आए. इसके पहले 18वीं विधानसभा का पहला सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ. इस दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के सदस्य लाल रंग की टोपी लगाए रहे, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक भगवा रंग की टोपी में नजर आए. ये यूपी के लिए पहला मौका था जब पार्टियों के नेता कुछ इस अंदाज में विधानसभा में पहुंचे थे.
Lucknow | Samajwadi Party MLAs protest inside the State Assembly against the state govt over various issues
The First session of the 18th UP Assembly commenced today
📸 Deepak Gupta/ HT pic.twitter.com/zMyPfqfiMF
— Hindustan Times (@htTweets) May 23, 2022
अलग-अलग रंगों में दिखे सदस्य…
UP Assembly Latest : वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सदस्य नीले रंग के अंग वस्त्र धारण किए दिखाई दिए, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक पीला गमछा और राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य हरा गमछा पहने हुए थे. बता दें कि इस बार विधानसभा की कार्यवाही को कागज रहित करते हुए डिजिटल बनाया गया है और हर सदस्य के लिए उसकी सीट निर्धारित की गई है. यही नहीं, हर सीट पर एक टैबलेट लगा हुआ है, जिसके माध्यम से विधायक सवाल-जवाब की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, कार्यवाही और सीट निर्धारण का यह डिजिटल स्वरूप हर किसी के लिए आसान नहीं रहा.
इसे भी पढें- सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में खुशी की लहर, उत्तराखंड सरकार ऐसे देगी श्रद्धांजलि…
सीट खोजने से लेकर, टैबलेट संचालन तक में संघर्ष
UP Assembly Latest : सभा के दौरान कई सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई सदस्य अपनी-अपनी सीट खोजते नजर आए. इसके अलावा कई सदस्य सीट पर लगे टैबलेट को शुरू करने में संघर्ष करते दिखे. सपा के कई विधायक टैबलेट पर अपनी पार्टी का पेज खोलते नजर आए. इसके साथ ही और भी कार्यकर्ताओं को टैबलेट कते संचाल में परेशानी का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढें-Oh! तो दिल्ली वाले मैच में इसलिए इतना स्टाइल मार रहे थे ईशान किशन…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings