सिद्धार्थ मल्होत्रा को खटकते थे ये स्टार्स, रह चुके हैं सिद्धार्थ के दुश्मन (Karan Johar To Alia Bhatt, Sidharth Malhotra Has Clashed With These Stars)

अक्सर शांत दिखने वाले बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा न सर्फ अपने काम को लेकर बल्कि कई कंट्रोवर्सी के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. उनका कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ बड़ा पंगा हो चुका है, जिसमें उनके गॉड फादर से लेकर उनकी एक्स गर्ल फ्रेंड का नाम भी शामिल है.

करण जौहर – बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंटरड्यूस कराने वाले फिल्म मेकर करण जौहर के साथ अब सिद्धार्थ की काफी अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया था कि दोनों के बीच दरार आने की खूब खबर बॉलीवुड गलियारों में चर्चित हुई थीं. हालांकि वजह क्या थी इस बारे में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है.

आलिया भट्ट – आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से डेब्यू किया था. ये ही वो फिल्म थी जिससे आलिया और सिद्धार्थ एक दूसरे को डेट करने लगे थे. हालांकि उन्होंने कभी भी इस रिश्ते को जगजाहिर नहीं लिया था, लेकिन दोनों के बीच जब ब्रेकअप हुआ तो कई इवेंट्स पर इन दोनों के बीच खटास सामने आई थी.

कमाल आर खान – कमाल आर खान इंडस्ट्री के वो शख्स हैं जो किसी भी बड़े से बड़े और छोटे से छोटे स्टार्स से पंगा लेने से नहीं डरते. अक्सर वो बॉलीवुड की कई फिल्मों की समीक्षा कर एक्टर्स को खरी खोटी सुनाते हैं. कमाल के निशाने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी रह चुके हैं. क्रिटिक केआरके ने सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के रिश्ते को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘कियारा आडवाणी जल्द ही सिद्धार्थ को लात मार देगी’ हालांकि यहां सिद्धार्थ ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनके फैंस ने कमाल खान की खूब क्लास लगाई थी.

रणबीर कपूर – सिद्धार्थ मल्होत्रा की राइवल लिस्ट में कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर भी शामिल रहे हैं. बॉलीवुड में जब सिद्धार्थ ने एंट्री ली थी तब रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते मधुर थे, लेकिन बताया जाता है जैसे ही आलिया भट्ट की जिंदगी में रणबीर ने दस्तक दी सिद्धार्थ को रणबीर खटकने लगे. बॉलीवुड की कई पार्टीज में उन्हें रणबीर को इग्नोर करते देखा गया है.

वरुण धवन – एक समय पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बेस्ट फ्रेंड रहे वरुण धवन के साथ भी अनबन रह चुकी है. इसकी वजह भी आलिया भट्ट रही हैं. बताया जाता है वरुण के साथ आलिया की बढ़ती दोस्ती सिद्धार्थ को पसंद नहीं थी इसलिए वरुण के साथ उन्होंने दूरी बना ली थी.
GIPHY App Key not set. Please check settings