in

साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: पौड़ी इडली (South Indian Breakfast: Podi Idli) |

साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट: पौड़ी इडली (South Indian Breakfast: Podi Idli)

चलिए आज खाने में कुछ नया ट्राई करते हैं यानी कि स्वादिष्ट, मज़ेदार और क्रिस्पी साउथ इंडियन पौड़ी इडली.

सामग्री:

  • 8-10 मिनी इडली
  • 2-2 टेबलस्पून मूंगफली और चने की दाल
  • 1-1 टेबलस्पून उड़द दाल और इमली का पल्प (ऐच्छिक)
  • 2 साबूत लाल मिर्च
  • 2-2 टीस्पून तिल और सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा टीस्पून जीरा
  • थोड़े-से करी पत्ते
  • 1 टीस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक स्वादानुसार
  • घी आवश्यकतानुसार

विधि:

  • पैन में मूंगफली, साबूत लाल मिर्च, चना दाल, उड़द दाल, तिल, नारियल, जीरा और करीपत्ते को भून लें.
  • आंच बंद करके ठंडा होने दें. ब्लेंडर में डालें.
  • इसमें नमक, इमली का पल्प और गुड़ मिलाकर पीस लें.
  • एक दूसरे पैन में घी गरम करके इडली डालकर हल्का-सा भून लें.
  • आंच बंद करके पौड़ी मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और सर्व करें.

और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ज़ायका: क्रिस्पी अनियन रवा डोसा (South Indian Zayka: Crispy Onion Rawa Dosa)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

कांन्स फिल्म फेस्टिवल से वापस लौटी दीपिका पादुकोण, रोते हुए शेयर किया ये ‘फनी वीडियो’,आप भी देखें (Deepika Padukone Returns From Cannes, Shares A ‘Funny’ Video Of Her Breaking Down, Watch)

केके की बेटी तमारा ने शेयर की पिता के अंतिम संस्कार की सारी डिटेल्स, लिखा-”लव यू फॉरएवर डैड…” (KK’s Daughter Taamara Shares Details Of Last Rites, Says ‘Love You Forever Dad’)