in

साउथ इंडियन डेज़र्ट: उन्नीअप्पम (South Indian Dessert: Unniyappam) |

साउथ इंडियन डेज़र्ट: उन्नीअप्पम (South Indian Dessert: Unniyappam)

चलिए आज खाने में कुछ नया ट्राई करते हैं यानी कि स्वादिष्ट, मज़ेदार और क्रिस्पी उन्नीअप्पम …

सामग्री:

  • 1 कप चावल (भिगोया हुआ)
  • 2 केले (कटे हुए)
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर
  • 3/4 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2-2 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल और पानी
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • चुटकीभर नमक
  • घी (सेंकने के लिए)

विधि:

  • चावल का पानी निथार लें.
  • मिक्सी में चावल, केला और इलायची पाउडर डालकर पीस लें.
  • एक पैन में गुड़ और 2 टेबलस्पून पानी लेकर गुड़ को एक उबाल आने तक पिघलाएं.
  • थोड़ा ठंडा होने पर गुड़ का सिरप छान लें और चावल के पेस्ट में मिलाएं.
  • इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
  • अप्पम मोल्ड में घी लगाकर चिकना कर लें.
  • घोल डालकर धीमी आंच दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.

और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ज़ायका: क्रिस्पी अनियन रवा डोसा (South Indian Zayka: Crispy Onion Rawa Dosa)


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

अब रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन,रेलवे ने शुरू किया यह नई सुविधा,जाने क्या होगा लाभ

पिता नहीं बन पाए IAS तो बेटी ने आईएएस अफसर बनकर कि आप पिता के सपने को पूरा,जानिए मधुमिता की कहानी