in

सबसे पहले शीर्ष बिजनेस लीडर्स से मिले पीएम मोदी…

टोक्यो | PM Modi business leaders : अपनी जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यहां सबसे पहले जापान के चार शीर्ष बिज़नेस लीडरों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें भारत में व्यापार एवं निवेश संभावनाओं के बारे में जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की अपील की. बता दें कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत एवं जापान के चतुष्कोणीय गठजोड़ (क्वॉड) की शिखर बैठक में भाग लेने यहां आये हैं. श्री मोदी ने अपनी कारोबारी मुलाकातों की शुरूआत एनईसी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. नाबुहीरो एंदो से की और इसके बाद वह फास्ट रिटेलिंग कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तादाशी यानाई, सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार ओसामु सुज़ुकी तथा सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन से भी मिले.

NEC की भूमिका की सराहना …

PM Modi business leaders : श्री एंदो के साथ मुलाकात में श्री मोदी ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में NEC की भूमिका की सराहना की. चेन्नई अंदमान निकोबार द्वीप समूह तथा कोच्चि लक्षद्वीप ऑप्टिकल फाइबर परियोजनाओं में एनईसी का योगदान अहम है. प्रधानमंत्री ने उत्पादकता लिंक इन्सेंटिव योजना को रेखांकित किया तथा भारत में कराधान एवं श्रम कानूनों में उदारीकरण की जानकारी देने के साथ ही नयी उभरती तकनीक की भी चर्चा की. श्री तादाशी यानाई से मुलाकात में श्री मोदी ने भारत में वस्त्र कारोबार में वृद्धि तथा उत्पादकता लिंक इन्सेंटिव योजना के अंतर्गत निवेश के अवसरों की चर्चा की तथा औद्योगिक विकास, अवसंरचना, कराधान एवं श्रम सुधारों के क्षेत्रों में सुधारों और विदेशी निवेशकों के लिए कारेाबारी सुगमता की जानकारी दी.

इसे भी पढें-सुशांत सिंह राजपूत के फैंस में खुशी की लहर, उत्तराखंड सरकार ऐसे देगी श्रद्धांजलि… 

 

सुज़ुकी मोटर्स के भारत में योगदान को किया याद…

PM Modi business leaders : पीएम मोदी ने यूनीक्लाे को भारत में वस्त्र विनिर्माण हब बनाने की दिशा में अधिक भागीदारी का आह्वान किया. श्री मोदी ने यूनीक्लो को पीएम मित्र योजना का लाभ लेने का भी प्रस्ताव किया. श्री ओसामु सुज़ुकी के साथ मुलाकात में श्री मोदी ने सुज़ुकी मोटर्स के भारत में योगदान का याद किया और कहा कि इससे भारत में ऑटोमोबाइल्स उद्योग में परिवर्तन आ गया. उन्होंने कहा कि सुज़ुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड और मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ऑटोमोबाइल्स और ऑटो कम्पोनेंट क्षेत्र में उत्पादकता लिंक इन्सेंटिव योजना के पहले लाभार्थी रहीं हैं. उन्होंने भारत में इलैक्टिक वाहनों एवं बैटरियों के उत्पादन एवं रिसाइकिलिंग केन्द्रों की स्थापना एवं निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत में स्थानीय नवान्वेषण प्रणाली स्थापित की जाये.

इसे भी पढें-UP Assembly : डिजिटल कार्यवाही के बीच ये हुईं परेशानियां, सीट ढूंढने से लेकर टैबलेट के संचालन तक में संघर्ष…


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

टीवी शो कामना की सिंपल-सी साक्षी मैम, रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट, फैंस बोले- साक्षी मैम तो सेक्सी मैम निकलीं, देखें रामनीतू चौधरी का बोल्ड अंदाज़! (TV Show Kaamna’s Sakshi Ma’am Is Super Hot In Real Life, Fans Say- ‘Sakshi Ma’am Toh Sexy Ma’am Nikli’ See Ramnitu Chaudhary’s Bold Avatar)

सीट ढूंढने से लेकर टैबलेट के संचालन तक में संघर्ष…