in

श्रेयस अय्यर के सामने है कई चुनौतियां…

नई दिल्ली | IPL 2022 Latest Update : अब IPL 2022 शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है और यही कारण है कि सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी है. इस बार 26 मार्च से क्रिकेट का ये महाकुंभ शुरू हो रहा है. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने वाली है. यह पहला मौका होगा जब KKR के साथ श्रेयस अय्यर भी बतौर कप्तान जुड़ेंगे. अपने स्लोगन करबो लड़बो जीतबो… के साथ वे अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और खिताब जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. बता दें कि इसके पहले के आयोजनो में शाहरुख खान और जूही चावला कि संयुक्त भागीदारी वाली टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

अय्यर के सामने हैं कई चुनौतियां…

IPL 2022 Latest Update : केकेआर की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर पर काफी दबाव होने वाला है. एक तो वे पहली बार इस टीम के साथ जुड़ रहे हैं और दूसरी ओर उन्हें सीधे कप्तानी करने का मौका मिल गया है. बता दें कि पिछले कुछ सीजन से केकेआर के लिए कई चुनौतियां रही हैं. ऐसे कई मौके आए हैं जब बीच श्रृंखला में कप्तान बदला गया हो. हालांकि अय्यर के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव भी है फिर भी उनके लिए चीजें इतनी आसान नहीं होने वाली है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश ने ट्वीट कर उठाया EVM पर सवाल, कहा- डाक टिकट चुनाव की सच्चाई बयान कर रही है…  

टीम में है टैलेंट की भरमार

IPL 2022 Latest Update : हालांकि केकेआर के पास एक टैलेंटेड टीम है जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव की दिखाई देता है. श्रेयस अय्यर , रसल, वेंकटेश्वर अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं वहीं दूसरी ओर वरुण चक्रवती, टिम साउदी, कमिंस और सुनील नारायण जैसे गेंदबाज भी हैं. ऐसे में अय्यर को चीजों को संभालने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिल्ली की टीम से बाहर होने के बाद अय्यर भी अपनी फ्रेंचाइजी को कुछ बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें- दिशा परमार के साथ खुलेआम सड़क पर हुई ऐसी हरकत, भागी लेकिन…


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

कॉन्सर्ट में पहली मुलाकात से लेकर शादी तक, जानें विवेक अग्निहोत्री- पल्लवी जोशी की दिलचस्प लवस्टोरी(From First Meeting In A Rock Concert To Marraige, Know Vivek Agnihotri And Pallavi Joshi’s Interesting Love Story)

विकास को मिलेगी रफ्तार:लखनऊ से उत्तराखंड तक बनेगा 300 किलोमीटर लंबा गोमती एक्सप्रेस वे,इन क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा