in

श्रीलंका से जीता भारत, सीरीज की अपने नाम

बेंगलुरु | India Vs Sri Lanka Bengaluru Test: बेंगलुरु टेस्ट में भी टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को चारों खाने चित करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया है और दो टेस्ट मैंचों की सीरीज 2-0 से जीत कर श्रीलंका सूपड़ा साफ कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के कश्मीर गेट इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

श्रीलंका को जीत के लिए 450 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य
India Vs Sri Lanka 2nd Test: दूसरे टस्ट मैच भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हर क्षेत्र में मात दी। इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 303 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंकाई टीम को 450 रनों का लक्ष्य दिया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिर्फ 208 रनों पर ही ढेर कर दिया। श्रीलंका की ओर से केवल कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए और शतकीय पारी खेली।

ये भी पढ़ें:- Holi 2022 : आम आदमी की बजट पर महंगाई का पंजा, बेरंग हो जाएगी होली…

बता दें कि, इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज श्रीलंका पर जमकर बरसे और उसे पहली पारी में सिर्फ 109 रनों पर ऑल आउट कर दिया। लंका की दूसरी पारी में भी कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया केवल कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ही डटे रहे और 174 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 107 रनों की कप्तानी पारी खेली। करुणारत्ने का ये 14वां टेस्ट शतक रहा।

ये भी पढ़ें:-16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के लोगों के साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका…

ऐसा रहा मैचा का हाल – India Vs Sri Lanka Bengaluru Test:
– भारत पहली पारी में 252 रन
– श्रीलंका पहली पारी में 109 रन
– भारत दूसरी पारी 303 रन घोषित, श्रीलंका को 450 रनों का लक्ष्य
– श्रीलंका दूसरी पारी 208 रनों पर ढेर, मैच गंवाया।

ये भी पढ़ें:-प्रचंड जीत के बाद शपथ ग्रहण भी होगा ‘ग्रैंड’, सीएम योगी ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद को किया आमंत्रित…

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

खुशखबरी:फिर ट्रेनों में शुरू होंगे सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट के साथ यह अन्य सुविधाएं,यहां देखे डिटेल्स

जब दिशा पाटनी ने फैंस को दिखाई अपनी बिकिनी फोटो, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग (When Disha Patni Showed Her Bikini Photo To The Fans, Your Mind Will Spin After Seeing)