Rahul Gandhi Viral : एक तरफ पूरे देश में अक्षत तृतीया, ईद और भगवान परशुराम जयंती की धूम है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी के वायरल होते वीडियो पर राजनीति गर्म है. सोशल मीडिया में वायरल होते इस वीडियो में राहुल गांधी एक पब में नजर आ गए हैं और इसके बाद भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गई है. दोनों राष्ट्रीय पार्टी इस मामले में एक दूसरे को घेरने का पूरा प्रयास कर रही है. भाजपा का कहना है कि राजस्थान चल रहा है और वहां अभी कांग्रेस की सरकार है ऐसे में राहुल गांधी को यह सब करना शोभा नहीं देता. वहीं कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष का बचाव करते नजर आ रही है. कांग्रेस का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कांग्रेस की ओर से भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर के फोटो शेयर की गई है जिसमें वे शैंपिन के बोतल के साथ में नजर आ रहे हैं.
Who is this ? 😉 pic.twitter.com/dVuiiHGpEL
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) May 3, 2022
ये है पूरा मामला
Rahul Gandhi Viral : बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के दौरे पर गए हैं. वही सुन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे काठमांडू के एक नाइट क्लब में नजर आ रहे हैं. वीडियो के बारे में होने के बाद भाजपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं कांग्रेसी नेता अपने पूर्व अध्यक्ष का बचाव कर रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेसी नेता और सांसद मणिकम टैगोर ने फोटो शेयर की है जिसमें प्रकाश जावड़ेकर शैंपिन की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा है कि वेकेशन पार्टी, होलीडेज, प्राइवेट फॉरेन विजिट यह सब देश के लिए कोई नई बात नहीं रह गई. दूसरी ओर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी क्या करते हैं क्या नहीं है उनका निजी मामला है. लेकिन जब राजस्थान में आग लगी हुई है और जोधपुर में हिंसा हो रही है और वहां कांग्रेस की सरकार है तब उनका यह करना शोभा नहीं देता.
Regular Parties, Vacations, Holidays, Pleasure Trips, Private Foreign Visits etc are nothing new to the nation now.
As a private citizen there’s no issue at all but when an MP, a permanent boss of a national political party who keeps preaching others….. https://t.co/r7bgkmHmvT— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2022
इसे भी पढ़ें – डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, दूसरे भारत-नॉर्डिक सम्मेलन में भाग लेंगे…
दोस्त की शादी में शामिल हुए थे राहुल
Rahul Gandhi Viral : कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का बचाव करते हुए प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी काठमांडू में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे और यह उनका एक निजी दौरा है. उन्होंने कहा कि किसी की शादी या सगाई में शामिल होना हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसी दोस्त की शादी में जाना या शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले समय में पीएम मोदी ये तय कर लें कि शादी में शामिल होना गैर कानूनी है और दोस्त बनाना अपराध.
इसे भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2022 : क्यों है ये खास दिन, और क्या है महत्व…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings