in

लोकसभा चुनाव से पहले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरेंगी गाड़ियां,इन जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे,जाने विस्तार से


उत्तर प्रदेश को बहुत ही ज्यादा गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा।

91 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेस वे गोरखपुर को सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ देगा। इससे लखनऊ और वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की राह आसान हो जाएगी। लिंक एक्सप्रेस वे 9 दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार होगा।

आपको बता दें कि गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण यूपीडा द्वारा किया जा रहा है। अब तक 46 फीसदी काम हुआ है। 54 फीसदी काम दिसंबर 2023 से पहले पूरा करने का लक्ष्य है।

निर्माण कार्यों की अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी लगातार निगरानी कर रहे हैं। गोरखपुर और आजमगढ़ के जिम्मेदार अधिशासी अभियंता से निर्माण प्रगति भी जान रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ने साफ कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही लिंक एक्सप्रेस वे बनना है। बहरहाल, 91 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे पर छोटे-बड़े आठ टोल प्लाजा होंगे। दो टोल प्लाजा मुख्य होंगे, जिनपर ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। छह टोल प्लाजा पर सामान्य शुल्क वसूला जाएगा।

गोरखपुर से लिंक एक्सप्रेस वे के इंट्री प्वाइंट पर ही मुख्य टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। जैतपुर पिपरौली के पास एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है।
दो हिस्सों में हो रहा निर्माण
निर्माण कार्य में तेजी के लिए 91 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण दो हिस्सों में कराया जा रहा है।

एक हिस्सा गोरखपुर के जैतपुर से फुलवरिया तक का है इसकी लंबाई 47.50 किलोमीटर है। दूसरा हिस्सा गोरखपुर के कम्हरिया घाट से आगे आंबेडकर नगर से आजमगढ़ तक का है। इसकी लंबाई 43.50 किलोमीटर है।

पहला भाग
गोरखपुर के जैतपुर से फुलवरिया
लंबाई 47.50 किलोमीटर
लागत 1774 करोड़
फ्लाई ओवर-4
बड़े ब्रिज-5
छोटे ब्रिज-7
अंडरपास-66
टोल प्लाज-4
रैंप प्लाजा-3
दूसरा भाग
गोरखपुर के कम्हरिया घाट से आगे आंबेडकर नगर से आजमगढ़
लंबाई 43.50 किलोमीटर
लागत 1250 करोड़
फ्लाई ओवर 3
बड़े- ब्रिज 4
छोटे ब्रिज 6
टोल प्लाजा 4

चार जिलों से होकर गुजरेगा लिंक एक्सप्रेस वे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे चार जिलों से होकर गुजरेगा। गोरखपुर, संतकबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ को आपस में जोड़ेगा, लेकिन फायदा कई जिलों के लोगों को मिलेगा।


What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

शाहिद कपूर, कुणाल खेमू और ईशान खट्टर की मस्ती और रोमांच से भरपूर रोड ट्रिप, देखें तस्वीरें और वीडियोज़… (Shahid Kapoor, Kunal Kemmu and Ishaan Khatter’s Road Trip Full Of Fun And Adventure, See Pictures And Videos…)

congress chintan shivir udaipur चहेतों की नहीं चली चिंतन शिविर में