in

लखनऊ से नेपाल के जनकपुर के लिए आईआरसीटीसी ने लांच किया श्री रामायण यात्रा पैकेज,जानिए डीटेल्स


रामायण यात्रा पर पहली बार जा रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को लेकर जनकपुर पहुंचेगी। आपको बता दें कि पहली बार भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सफर कराया जा रहा है।

बिहार के जयनगर से जनकपुरी तक बड़ी लाइन की सेवा शुरू होने के बाद यह पर्यटकों वाली यह पहली ट्रेन होगी। आपको बता दें कि यह सफर 17 रात और 18 दिन की होगी।

आरामदायक यात्रा के लिए लखनऊ के कैरिज वर्कशाप में तैयार किया जा रहा है। इस टूरिस्ट ट्रेन की पहली यात्रा की ही बुकिंग तेजी से चल रही है।

भारत गौरव दर्शन ट्रेन में अब तक 285 श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग करा ली है। जिसमें सबसे अधिक पर्यटक महाराष्ट्र से हैं। यूपी से 65 और राजस्थान के 48 लोगों ने बुकिंग करायी है। आपको बता दें कि बुधवार के दिन आईआरसीटीसी के द्वारा इसके लिए पैकेज लांच किया गया।

आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी दिया कि भारत और नेपाल की दो पवित्र तीर्थ स्थलों अयोध्या व जनकपुर को जोड़ेगी।

रामायण सर्किट पर यह ट्रेन प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्रचलम स्थित स्थलों के दर्शन कराएगी।

एसी थर्ड बोगी की रेल यात्रा, डीलक्स होटलों में ठहरने, तीनों समय के शाकाहारी भोजन और वाहनों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा।

यह होगा पैकेज

62370 रुपये होगा प्रति यात्री पैकेज का शुल्क
17 रात व 18 दिन की होगी यात्रा
8000 किलोमीटर की होगी इस ट्रेन की श्री रामायण यात्रा
11 एसी थर्ड की होंगी बोगियां
600 पर्यटक कर सकेंगे इस ट्रेन में सफर
300 पहले यात्रियों को मिलेगी 5 प्रतिशत छूट
3 से लेकर 24 महीने की किस्त में कर सकेंगे आइआरसीटीसी गेटवे पर क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से टिकट बनाने पर भुगतान
18 वर्ष या अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को कोविड टीके की दोनो डोज होगा जरूरी
8287930908/8287930922/8287930297 हेल्पलाइन नंबर पर हो सकेगी पैकेज की बुकिंग।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

दिव्यांका त्रिपाठी ने दिखाई थाईलैंड वेकेशन की कुछ झलकियां, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Divyanka Tripathi Gives A Glimpse Of Her Fun Thailand Vacation, Shares PHOTOS)

चायनीज़ कॉर्नर: सिंगापुर नूडल्स (Chinese Corner: Singapore Noodles) |