रेल यात्रियों की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ सकते हैं क्योंकि बनारसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य होने से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर दिया है। बनारसी मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण l बलिया-सहतवार खंड पर ट्रेनों (Trains) का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
इस रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा पर जाने के पहले जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, नहीं तो उन्हें परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है।
पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दिया की वाराणसी मंडल पर स्थित बलिया-सहतवार खण्ड पर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण इन कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा:-
शार्ट टर्मिनेशन-
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया स्पेशल ट्रेन बलिया के स्थान पर मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
शार्ट ओरिजिनेशन-
-बलिया से 18 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01002 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन बलिया के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलायी जाएगी.
-आनन्द विहार टर्मिनस से 12 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04064 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.
-जोगबनी से 14 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04063 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी.
GIPHY App Key not set. Please check settings