in

रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी:रेलवे ने प्रयागराज-बरेली समेत आठ ट्रेनो को 2 जून तक किया रद,देखे लिस्ट


एक तरफ जहां लगातार गर्मी बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ अब बिजली की मांग में भी लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। बिजली की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए अब रेलवे के द्वारा कोयले ढोने वाली मालगाड़ी को चलाने पर प्राथमिकता दिया जा रहा है।

कोयले के निर्बाध आपूर्ति के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को 8 जून तक रद्द कर दिया है।

इन ट्रेनाें में प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस भी शामिल है। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। यह ट्रेन प्रयागराज संगम स्टेशन से बरेली के बीच दैनिक रूप से यात्रियों को सुविधा प्रदान करती रही है।

इससे पहले भी एनसीआर ने आठ ट्रेनें कोयला आपूर्ति के लिए निरस्‍त किया था :

रेलवे ने जानकारी दी है कि कोयले के निर्माण और तेज गति से आपूर्ति के लिए रेलवे आजकल माल गाड़ी चलाने पर प्राथमिकता दे रहा है। इसके पहले भी उत्तर रेलवे ने कोयले की निर्बाध आपूर्ति के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया था।

रेलवे के अधिकारी बोले : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 14307/ 14308 बरेली- प्रयागराज एक्सप्रेस 24 मई से 2 जून तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें हैं निरस्त

– गाड़ी नंबर 14308/07 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस

– गाड़ी संख्या 22453/54 लखनऊ- मेरठ एक्सप्रेक्स

– गाड़ी संख्या 04380/79 बरेली-रोजा एक्सप्रेस

– गाड़ी संख्या 05531/52 काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस

आपको बता दें कि इन ट्रेनों को 2 जून तक रद्द करने का आदेश दिया गया है। हो सकता है कि आने वाले समय में राज्य के कई ट्रेनों की समय सीमा को बढ़ा दिया जाए। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

चायनीज़ कॉर्नर: सिंगापुर नूडल्स (Chinese Corner: Singapore Noodles) |

दिल्ली-आगरा रूट पर साल 2030 तक पूरा हो जाएगा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट,हर 30 मिनट पर मिलेगी बुलेट ट्रेन,जानिए पूरी खबर