नई दिल्ली | Weather Change Delhi Rain : लगातार गर्मी और धूप से उत्तर भारत में लोगों का जानी मुश्किल हो गया था. राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया था और मौसम विभाग कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी कर दिया था. ऐसे में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार की सुबह आंधी और बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए और सप्ताह के पहले कार्य दिवस पर आईटीओ, डीएनडी और एम्स के पास विभिन्न जगहों पर यातायात जाम की सूचना मिली. हालांकि लोग जाम से ज्यादा परेशान ना होकर मौसम में आए परिवर्तन का मजा लेते दिखाई दिए.
#WATCH | Delhi: Waterlogging and heavy traffic congestion seen at Rao Tularam Flyover in Vasant Vihar following the rainfall in the national capital this morning. pic.twitter.com/nlyxBYhyud
— ANI (@ANI) May 23, 2022
तापमान में भी आई भारी गिरावट
Weather Change Delhi Rain : मौसम विभाग के मुताबिक, यह इस मौसम की पहली मध्यम-तीव्रता वाली आंधी थी. गर्मी की शुरुआत एक मार्च से मानी जाती है. मौसम विभाग ने कहा कि आम तौर पर मार्च और मई के बीच 12 से 14 दिनों तक गरज के साथ बारिश होती है. लेकिन इस मौसम में केवल चार से पांच बार गरज के साथ बारिश हुई और वह भी ज्यादातर शुष्क रही. गरज के साथ छींटे पड़ने और बारिश के कारण सोमवार को तापमान में खासी गिरावट आई. सुबह 5.40 बजे से सात बजे के बीच तापमान 11 डिग्री गिरकर 29 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस हो गया. सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह 8.30 बजे तक 12 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
इसे भी पढें- जापान पहुंचे पीएम मोदी, होटल के बाहर बच्चों से की मुलाकात…
राजस्थान और एमपी में भी राहत…
Weather Change Delhi Rain : देश की राजधानी दिल्ली समेत राजस्थान में भी हल्के दर्जे की बारिश हुई लेकिन ये लोगों को राहत देने के लिए काफी थी. लगातार तपते दिनों की तुलना में लोगों की शुरूआत आज की सुबह अच्छे मौसम के साथ हुई. हालांकि एमपी और राजस्थान दोनों ही स्थानों में भारी बरसात नहीं हुई लेकिन फिर भी सुबह की ठंडी हवाओं ने लोगों को काफी राहत दी.
इसे भी पढें- राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
India
GIPHY App Key not set. Please check settings