in

राजधानी लखनऊ में 2 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन वैकल्पिक मार्गो से जा सकेंगे आप


Lucknow root divert, up
आज लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

सदस्य विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशियों का नामांकन आज 16 मार्च और 19 मार्च को होगा। विधान परिषद चुनाव के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्गो की यातायात व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बदली रहेगी। आपको बता दें कि इस दौरान सामान्य वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्गो से कराया जाएगा।

कैसरबाग बस अड्डा से चकबस्त, सीडीआरआइ और कलेक्ट्रेक की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह सभी वाहन बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक से होते हुए जाएंगे।
सीडीआरआइ से कलेक्ट्रेट, चकबस्त के रास्ते कैसरबाग बस अड्डे को वाहन नहीं जा सकेंगे।यह वाहन परिवर्तन चौक, अशोक लाट चौराहा कैसरबाग के रास्ते जा सकेंगे।

जाम में फंसे इमरजेंसी वाहन तो यहां करें सूचनाः अगर इन वैकल्पिक मार्गो पर वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है और कोई इमरजेंसी गाड़ीया जैसे कि
स्कूली वाहन, दमकल, शव वाहन और एंबुलेंस जाम में फंसी हो तो संबंधित वाहन के चालक को ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 6389304141, 9454405155 पर सूचना देनी होगी। फोन करने के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंचेंगे और वह अनु को उस मार्ग से निकालकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाएंगे।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

आज ‘पंजाबियों’ को समर्पित होंगे ‘मान’!

देश में कोरोना के मामलों में फिर आया उछाल