in

राजधानी लखनऊ में सरसों और रिफाइंड तेल की कीमतो में आई भारी गिरावट,यहां देखें नया रेट


सरसों का आयात खत्म होते ही अब सरसो और रिफाइंड ऑयल की कीमतों में ₹10 प्रति लीटर के हिसाब से कम हो गया है। सरसों का तेल फुटकर बाजार में 162 से 165 रुपये लीटर हो गया है। आपको बता दें कि पहले बैल कोल्हू सरसों के तेल की कीमतों में ₹175 लीटर था लेकिन अब इसके कीमतों में कमी आ गई है।

वहीं फारच्यून ब्रांड रिफाइंड आयल 165 से 170 रुपये में बिक रहा है। अब तक रिफाइंड बाजार में 180 रुपये लीटर उपलब्ध था।

सरसों के आयात को कम कर दिया गया है जिसके बाद खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। करीब दस रुपये प्रति लीटर से अधिक का अंतर आया है। आपको बता दें कि इसका डिमांड भी लगातार कम हो रहा है जिसके बाद अब इसकी कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है।

मलेशिया और इंडोनेशिया से सोयाबीन पर राहत मिलने से फारच्यून में बड़ी गिरावट आई है। वहीं सरसों की नई फसल निकलने के साथ ही डिमांड में कमी है। इसके कारण सरसों के तेल में 10 रुपए लीटर की कमी आई है।

तेल और रिफाइंड सस्ता होने के बाद भी कंपनियां पुराने रेट पर ही माल थमा रही हैं। बढ़ती कीमतों का लगातार लोग विरोध कर रहे थे जिसके बाद लोगों की मांग को देखते हुए कंपनियों ने प्रति लीटर के हिसाब से ₹10 कम कर दिया है।

आज के रेट

थोक मंडी

सरसों का तेल -पहले -अब

बैल कोल्हू- 2,580-2,420 (दस लीटर)

फारच्यून- 2,680-2,400 (15 लीटर)

फुटकर मंडी

सरसों का तेल -पहले -अब

बैल कोल्हू- 175-162 से 165

फारच्यून- 175 से 180-165 से 170

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

दोस्तों संग तुर्की की सैर पर हैं सारा अली खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, नीली मस्ज़िद में भी की इबादत! (Sara Ali Khan Holidaying In Turkey With Friends, Shares Fresh And Beautiful Pictures)

ऑल टाइम फेवरेट: ठंडी-ठंडी मैंगो फ्रूटी (All Time Favourite: Chilled Mango Frooti) |