नई दिल्ली | IPL Vs PSL : IPL के सफल होने के बाद पाकिस्तान ने भी PSL की शुरुआत की थी. इसमें भी IPL की तरह ही दुनिया भर के क्रिकेटर्स नजर आते हैं. हालांकि इसमें आईपीएल जितनी चाक-चौबंद और विधि व्यवस्था नहीं होती. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने कुछ दिनों पहले एक बयान के दौरान कहा था कि वह अगले सत्र से PSL में बदलाव करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान सुपर लीग में ड्राफ्ट सिस्टम को हटाकर बोली लगाने की व्यवस्था शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि हमारे लिए मार्केट भी तैयार है बस एक बार सभी फ्रेंचाइजी मालिकों से मिलकर इसके बारे में बात करनी चाहिए.

PSL कर सकता है IPL की बराबरी…
IPL Vs PSL : रमीज राजा ने कहां की नहीं तरीका जिससे पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल का मुकाबला कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए फ्रेंचाइजी के मालिकों को पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि यह पैसों का ही खेल है. इसे पाकिस्तान की इकोनॉमी पर भी असर पड़ेगा. रमीज राजा ने कहा कि अगर हमने एक बार ऑक्शन मॉडल चालू कर दिया तो सब आईपीएल की जगह यह सब PSL को ही तवज्जो देंगे, फिर कोई आईपीएल की तरफ रुख नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें – पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना! अब इजरायल में सामने आया नया वैरिएंट, दो लोगों में पुष्टि
आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब
IPL Vs PSL : PCB प्रमुख रमीज राजा के बयान के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उन्हें करारा जवाब दिया. आकाश चोपड़ा ने कहा कि देखा देखी PSL में ऑक्शन व्यवस्था तो शुरू की जा सकती है लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा कभी भी कोई मौका नहीं आएगा जब पाकिस्तान में किसी खिलाड़ी को ₹160000000 मिलेंगे. बता दें कि बीते साल राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के लिए ₹160000000 खर्च किए थे.
इसे भी पढ़ें-मंत्रियों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद बोले सीएम बघेल- फिल्म में आधी-अधूरी सच्चाई दिखाई गयी…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings