रणवीर सिंह ने सातवीं क्लास में किया था पहला किस, वरुण, सिद्धार्थ और अनन्या ने भी किया अपने पहले किस का खुलासा (Ranveer Singh Did The First Kiss In The Seventh Class, Varun, Siddharth And Ananya Also Revealed Their First Kiss)

बॉलीवुड सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चा में रहते ही हैं, साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी फैंस को काफी दिलचस्पी रहती है. खासकर जब बात हो उनके अफेयर्स की तो लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में कई सितारे भी अपनी लाइफ से जुड़े किस्से खुलकर बताते हैं, जिनमें से कुछ बातें हर किसी को इंस्पायर करने वाली होती है, तो कुछ बातें यूं ही बस जानकारी तक सीमित रह जाती है. इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं बॉलवुड के कुछ यंग स्टार्स के पहले किस के बारे में, कि उन्होंने कब और किसे किया था पहला किस. इस बात का खुलासा खुद उन सितारों ने किया है. तो आइए जानते हैं रणवीर सिंह से लेकर अनन्या पांडे तक के पहले किस के एक्पीरियंस के बारे में.

रणवीर सिंह – एनर्जी किंग से नाम से फेमस रणवीर सिंह हर बात पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और अपने एक्सपीरियंस को शेयर भी करते हैं. अपनी मस्तमौला इमेज की वजह से वो फैंस के दिलों पर राज करते हैं. रणवीर ने एक बार बताया था कि वो जब सातवीं क्लास में थे, तब उन्होंने किसी लड़की को पहली बार किस किया था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने जिस लड़की को किस किया था वो उनसे करीब दो साल बड़ी थी और वो दूसरे स्कूल में पढ़ती थी. उस लड़की से मिलने के लिए उन्होंने अपने टेबल टेनिस की क्लास बंक की थी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा – काफी हैंडसम और सीरियस नजर आने वाले सूपर टैलेंटेड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी बचपन में प्यार हो चुका है. सिद्धार्थ ने इस बात का खुलासा एक बार खुद किया था. उन्होंने बताया था कि, “मुझे प्यार हो गया था. हालांकि मैं स्कूल के दौरान भी रिलेशनशिप में रहा था लेकिन मैं सीरियस नहीं था.” एक्टर ने बताया था कि, “मैंने पहला किस फिफ्थ क्लास में किया था. अब मैं काम को लेकर बिजी रहता हूं और अब प्यार के लिए वक्त ही नहीं है.”

वरुण धवन – वरुण धवन ने भी एक बार अपने पहले किस को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि, “मैं आपको उसका नाम तो नहीं बताऊंगा, एक सच्चा आदमी किस करने के बाद उसका नाम नहीं बताता है सभी को. बाकी मैं उस वक्त 13 साल का था. और वे मेरे से करीब एक साल छोटी थी.” वरुण ने आगे बताया कि, “उसकी बिल्डिंग के पीछे ही हमने किस किया था. पता नहीं क्यों लेकिन मुझे पहले से पता था कि ऐसा होने वाला है. मैंने टाइटेनिक वगैरह देखी थी. थोड़ी सी बातचीत के बाद वो समझ गई और बोली तुम कर क्या रहे हो? इसके बाद हमने किस किया.”

अनन्या पांडे – अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने पहली बार टाइगर श्रॉफ को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में किस किया था. एक्ट्रेस ने उस किस को बेस्ट किस बताया था.
GIPHY App Key not set. Please check settings