in

यौन शोषण की शिकार हो चुकी हैं बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां (These Famous Bollywood Actresses Have Become Victims of Sexual Abuse)

यौन शोषण की शिकार हो चुकी हैं बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्रियां (These Famous Bollywood Actresses Have Become Victims of Sexual Abuse)

वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके साथ करीब ढाई साल तक यौन शोषण हुआ था और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकती थीं. हालांकि कुब्रा सैत के अलावा बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी यौन शोषण की शिकार हो चुकी हैं. किसी के साथ पब्लिक प्लेस पर छेड़छाड़ हुई तो किसी को अनजान शख्स ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की. यौन शोषण का शिकार होने वाली इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण से लेकर बिपाशा बसु तक के नाम शामिल हैं. इन मशहूर अभिनेत्रियों ने खुद अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा करके हर किसी को चौंका दिया था. आइए एक नज़र डालते हैं.

कुब्रा सैत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘सेक्रेड गेम्स’ में अपनी बोल्डनेस से सुर्खियों में आने वाली कुब्रा सैत ने हाल ही में बताया था कि उनके साथ यौन शोषण हुआ था. कुब्रा सैत ने अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा करते हुए कहा था कि जब वो 17 साल की थीं, तब एक अंकल ने करीब ढाई साल तक उनका यौन शोषण किया था. यह भी पढ़ें: इन हिरोइनों ने बीच सड़क कर दी थी मनचलों की पिटाई (These Actresses Had Beaten Up The Miscreants On The Middle Of The Road)

सोनम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को
एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनम कपूर के साथ भी कभी यौन शोषण
हुआ था. दरअसल, बताया जाता है कि जब वो 13 साल की थीं, तब थिएटर में एक शख्स ने
उन्हें गलत तरीके से छुआ था. अपने साथ हुए इस वाकये पर सोनम खुलकर बोल भी चुकी
हैं.

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ग्लैमर इंडस्ट्री की खूबसूरत डीवा दीपिका पादुकोण के साथ भी
यौन शोषण की घटना घट चुकी है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था
कि उन्हें किसी अनजान शख्स ने सड़क पर छुआ था. हालांकि दीपिका ने उस शख्स को सबक
सिखाते हुए सड़क पर ही पीट दिया था.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु की काली और बड़ी आंखों का तो हर कोई दीवाना है, लेकिन इस एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना घट चुकी है. बताया जाता है कि जब बिपाशा अपनी फिल्म ‘जिस्म’ का प्रमोशन करने के लिए नाइट क्लब में गई थीं, तब वहां एक शख्स ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

कल्कि कोचलिन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यौन शोषण का शिकार होने वाली अभिनेत्रियों में कल्कि कोचलिन का नाम भी शामिल है. कल्कि ने एक दफा खुलासा किया था कि जब वो महज 9 साल की थीं, तब उनके साथ यौन शोषण हुआ था. यह भी पढ़ें: कई फ्लॉप फिल्मों के बाद जब एक सुपरहिट फिल्म ने दी इन सितारों के डूबते करियर को नई उड़ान (After Many Flops, When One Superhit Film Gave New Start for These Bollywood Stars)

स्वरा भास्कर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो स्वरा भास्कर अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन वो भी यौन शोषण का दंश झेल चुकी हैं. बताया जाता है कि एक बार एयरपोर्ट पर स्वरा भास्कर के साथ किसी अनजान शख्स ने छेड़छाड़ की थी.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

राशि के अनुसार जानें अपने बच्चे का स्वभाव (Know The Nature Of Your Child According To His Zodiac Signs)

आयुष्मान खुराना ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए दिया था ऑडिशन, इस वजह से डेली सोप में नहीं की एक्टिंग (Ayushmann Khurrana Auditioned for ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’, Because of This He Did Not Act in Daily Soap)