नई दिल्ली। CM Yogi Oath UP : योगी सरकार के एक बार फिर से सत्ता संभालने के बाद अपराधियों में भय समा गया है. पहले भी कई ऐसे मौके आए थे जब अपराधियों ने खुद आत्मसमर्पण कर दिया था. अब एक बार फिर से योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से खौफ ज्यादा हिस्ट्रीशीटर खुद थाने में लाइव हाजिरी लगाने लगे हैं. बताया गया है कि पिछले 3 दिनों में सहारनपुर थाने के अलग-अलग इलाके से करीब डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटर अपराधी खुद हाथों में अपराध ना करने की तख्ती लेकर थाने में हाजिरी लगाई. इतना ही नहीं अपराधियों ने भविष्य में कभी भी अपराध ना करने की कसम भी खाई. जानकारी के अनुसार सहारनपुर के चिलकाना थाना में 10 , गगलहेडी में 8 और सरसावा थाना में 4 अपराधियों ने हाजिरी लगाई.
#Saharanpur – यूपी पुलिस का डर हिस्ट्रीशीटरों ने लाइन लगाकर थाने में किया सरेंडर.
सरेंडर करके बोले हिस्ट्रीशीटर- हम अपने घरों में थे, आपके डर की वजह से चले गए थे, हिम्मत जुटाकर थाने आए हैं, अब हम घर पर ही मिलेंगे, कोई अपराध नहीं करेंगे।@shalabhmani @pankajjha_ @Uppolice pic.twitter.com/hQGoeYxS8k
— Journalist Navin Raghuvanshi (@RaghuvanshiLive) March 16, 2022
गंभीर मामलों में जा चुके हैं जल
CM Yogi Oath UP : इनमें से कई अपराधी तो ऐसे हैं जो गंभीर आरोपों के कारण जेल भी जा चुके हैं. इन अपराधियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही हैं. सब का दावा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा बनने के बाद से अपराधियों का दबाव है और इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. इधर, प्रशासन भी अपराधियों के रवैया से हैरान हैं. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण प्रशासन पर बनता अतिरिक्त दबाव है.
इसे भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने पिच पर हथौड़े चमकाया मैदान, पत्नी बोली – घर आओ फिर…
होली के बाद शपथ लेंगे योगी
CM Yogi Oath UP : बता दें कि पहले इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि योगी आदित्यनाथ होली के पहले शपथ ले सकते हैं. हालांकि बाद में भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम को वृहद बनाना चाहती थी जिस कारण इस कार्यक्रम को टाल दिया गया. अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 21 मार्च की दोपहर 3:00 बजे आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अखिलेश यादव को भी न्योता भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘ममता दीदी’ के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को ED ने किया तलब
India
GIPHY App Key not set. Please check settings