उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइल से अब देश की सेना के जवान बॉर्डर पर जंग लड़ेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बनने वाले जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर को सरकार ने लगभग 400 करोड रुपए देने का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों का कहना है कि मिली हुई राशि से डिफेंस कॉरिडोर को सवारने का काम किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि अभी पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण इसका कार्य अटका हुआ था लेकिन अब पर्याप्त राशि मिलने से इसकी काम रफ्तार पकड़ी गई।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बनाने का एलान किया था। इनमें एक उत्तर प्रदेश जबकि दूसरा तमिलनाडु में बन रहा है। यूपी में बनने वाला यह रक्षा गलियारा झांसी, चित्रकूट, आगरा, अलीगढ़, कानपुर एवं लखनऊ में विकसित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि कोरिडोर का 60 प्रतिशत हिस्सा झांसी में है। यहां गरौठा तहसील के एरच, गेंदा, कबूला, झबरा, नेकारा, कठर्री एवं लभेरा गांव में करीब 1034 हेक्टेयर जमीन यूपीडा ले चुका।
अभी 183 एकड़ जमीन पर रक्षा मंत्रालय की इकाई भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने अपनी इकाई लगाने का काम भी शुरू कर दिया है लेकिन, भूमि अधिग्रहण में ही अधिकांश धन राशि खर्च हो जाने के कारण यह कार्य बीच में अटका हुआ था।
अब तो बता दे कि कोरिडोर के बनने से उत्तर प्रदेश का विकास तो होगा ही साथ ही साथ तीन लाख रोजगार यूपी में सृजित होंगे। बजट में योगी सरकार के द्वारा इस कॉरिडोर के लिए पर्याप्त मात्रा में राशि देने से अब इसका कार्य रफ्तार पकड़ेगा।
मेक इन इंडिया के तहत इस गलियारे में बुलेट प्रूफ जैकेट, ड्रोन, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर तोप एवं उसके गोले, मिसाइल, बंदूकें निर्मित होंगी। यहां छोटी यूनिट भी लगेगी जहां पैराशूट, दस्ताने आदि बनाए जाएंगे।
GIPHY App Key not set. Please check settings