एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो रहा है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है।
आपको बता दें कि वह राष्ट्र मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी दालों की कीमतों में कमी आ गई है। एक तरफ जहां हरी सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ दाल की कीमतों में कमी आने से आम जनता का चेहरा खिल गया है।
दालों में तकरीबन पांच रुपये किलो का अंतर आया है। कारोबारियों का कहना है कि आयात खुलने का असर भी दलहन मंडी पर पड़ा है। दाल की करीब-करीब सभी कैटेगरी में कमी आई है। ₹100 के पार चल रही अरहर की दाल की कीमत अब घटकर 94 से ₹95 किलो हो गया है।
रंगून समेत दूसरे देशों से आने वाली दालों के लिए सरकार ने आयात को 31 मार्च 2023 तक के लिए खोल दिया गया है। साथ ही नई फसल भी तेजी से बाहर आने लगी है। इससे दलहन की आमद बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि जैसे-जैसे बाहर की फसल आती जाएगी वैसे-वैसे दाल की कीमतों में कमी देखने को मिलने लगेगी।
कर्नाटक की फसल बेहतर नहीं रही। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की फसल के साथ ही अब यूपी की फसल शुरू हो गई है। इससे कीमतों में अंतर आना शुरू हो गया है।
फुटकर बाजार: अरहर की दाल रुपये प्रति किलो पहले-अब
दाल-आज का भाव
पुखराज- 100-95
सूरजमुखी- 96-92
डायमंड छिलके वाली- 67-62
माधुरी- 63-61
चना दाल- 68-65
छोला अव्वल- 102-105
उड़द दाल काली- 110-100
उड़द दाल हरी- 140-135
GIPHY App Key not set. Please check settings