in

यूपी के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत,इन 20 जिलों में 2 जून तक तेज बारिश का अलर्ट जारी,तेज आंधी पानी से बढ़ेगा परेशानी


उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग में एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से लेकर 2 जून तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ 20 राज्यों में हल्की बारिश होगी लेकिन आंधी तूफान का कहर इन राज्यों में भी देखने को मिलेगा।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, बहराइच, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में आज बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

एक बार फिर चढ़ा पारा-

सुल्तानपुर जिले में गुरुवार के दिन दोपहर को तेज धूप निकली उसके बाद लोग परेशान हो गए। बारिश के कारण एक तरफ जहां लोगों की समस्याएं कम हुई थी वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से तेज धूप के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि आज सुल्तानपुर में मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी यूपी में आंशिक बादल छाए रहने का अलर्ट-

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना होने की संभावना से इंकार किया है । हवा सामान्य गति से चलेगी। आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्र ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान एक 30 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा । मौसम में आर्द्रता (नमी) 62-52 फ़ीसदी रही ।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

जब 100 बार ऑडिशन देने के बाद भी रिजेक्ट हुए शाहिद कपूर, स्टार किड होने के बावजूद करना पड़ा खूब स्ट्रगल (When Shahid Kapoor Was Rejected Even After 100 Audition, Despite Being a Star kid, He Had Struggled a Lot)

जीवन में आने वाले कठिनाइयों से भी नहीं मानी हार,लोगों ने अपाहिज होने पर उड़ाया मजाक,आईएएस बन कर दिया सब को करारा जवाब,जानिए सुहास एल वाई की कहानी