in

यूपी के इस शहर में पॉड टैक्सी चलाने की तैयारियां हुई शुरू,इस जगह बनेगा 12 स्टेशन,जानीए पॉड टैक्सी की खासियत


यिड़ा उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा शहर बनेगा जहां लोग पॉड टैक्सी से सफर करेंगे। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यमुना प्राधिकरण सेक्टर की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पॉर्ड टैक्सी परियोजना की नई डीपीआर तैयार कर ली गई है। पॉड टैक्सी जेवर एयरपोर्ट से यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 20-21 तक चलेगी। इसका ट्रक 12 किलोमीटर का होगा और इसमें 12 स्टेशन होंगे।आपको बता दें कि इस परियोजना में 810 करोड रुपए खर्च होंगे।

पहले 14.6 किलोमीटर का ट्रैक और 17 स्टेशन बनने थे, जिसमें 864 करोड रुपए खर्च होने थे। अब नई डीपीआर पर मंगलवार को मुहर लग जाएगी। आपको बता दें कि इसका किराया ₹8 प्रति किलोमीटर के हिसाब से रखा जाएगा। एक टैक्सी में 8 लोग बैठकर और 13 लोग खड़े होकर जा सकेंगे।यह टैक्सी हर आधे घंटे पर चलाई जाएगी।

आपको बता दें कि लक्ष्य है कि साल 2024 तक यह परियोजना शुरू की जा सके। यह टैक्सी 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। उत्तर प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य होगा जहां पॉर्ड टैक्सी चलाई जाएगी।

रोजाना करीब आठ हजार यात्री करेंगे सफर
पाड टैक्सी से रोजाना करीब आठ हजार यात्री सफर करेंगे।इसके लिए ट्रक बनाने में लगभग 862 करोड रुपए खर्च होंगे। इसमें स्टेशन, चार्जिग प्वाइंट आदि शामिल हैं। प्रत्येक सेक्टर में एक स्टेशन होगा। डीपीआर में चालक विहीन व बैटरी संचालित पाड टैक्सी चलाने का सुझाव दिया गया है।

आपको बताााा दें कि पॉड टैक्सी चलने से लोगों की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसका किराया अधिक नहीं होगा। भारत में सबसे पहले उत्तर प्रदेश में ही यह योजना शुरू हो रही है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए वास्तु टिप्स (Vastu Tips For A Happy And Healthy Life)

रश्मि देसाई को आई दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की याद, उनके साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (Rashami Desai Remembered Late Actor Siddharth Shukla, Know What Actress said About Her Relationship With Him)