in

यात्रा होगी आसान:यूपी के इस शहर में बनेंगे चार नए स्थाई बस अड्डे,कई रूटों के लिए चलेगी यहां से बसे,जानिए विस्तार से


प्रयागराज को संगम नगरी के नाम से भी जाना जाता है और यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक हर सर आते हैं। आपको बता दें कि प्रयागराज में साल 2025 में कुंभ का मेला लगना है। कुंभ के मेले को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है और इस साल कुंभ के मेले में किसी भी तरह की कमी ना हो इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है क्योंकि कोरोनावायरस के कारण सालों बाद इस साल अच्छे से कुंभ का मेला आयोजित होगा।

इस साल प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के लिए 4 स्थाई बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। अभी तक कुंभ मेले के लिए अस्थाई बस अड्डे का निर्माण होता था लेकिन इस साल कुंभ मेले के लिए स्थाई बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा।

शहर में चार बस अड्डे स्थायी रूप से बन जाने के बाद मुसाफिरों का सफर आसान हो जायेगा. इसके साथ ही माघ और कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की राह भी आसान हो जायेगी.

सरकार के इस बड़े फैसले के बाद साल 2025 में कुंभ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और दर्शकों की राह आसान हो जाएगी और वह आराम से कुंभ मेले तक पहुंच पाएंगे। मेला क्षेत्र में आने वाले अलग-अलग रूट के श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज चार नये स्थायी बस अड्डे बनाने की तैयारी में है।

रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और बांदा रूट की ओर से आने वाली बसों के लिए शहर के बाहर ही चारों तरफ स्थायी बस अड्डे बनाये जाएंगे।

आपको बता दें कि इन बस अड्डे से चारों रूट पर चलने वाली बसों का संचालन किया जाएगा।जहां से आम मुसाफिरों के अलावा माघ मेला और कुंभ मेला के दौरान आने वाले यात्रियों से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए सिटी बसों की सुविधा मिलेगी।

इसके साथ ही जब स्थायी बस अड्डे बन जाएंगे. वहां से साल भर बसों का संचालन किया जाएगा. जिससे शहर के इन रूटों से सफर करने वाले मुसाफिरों की राह आसान हो जाएगी.

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

शादी के बाद सिंगर कनिका कपूर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, ’10 साल से अकेली थी, शादी करके खुश हूँ, मेरे बच्चे भी मेरे लिए खुश हैं’ (Kanika Kapoor opens up after second Marriage, says ‘I was lonely for last 10 years, I am happy now, my children are happy for me)

लेखिका गीतांजलिश्री बनीं अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला