in

यात्रा होंगी आसान:यूपी में बनेगा 7 नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे,जानिए किन रूटों से गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे


अभी से कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की गई थी। आपको बता दें कि इन एक्सप्रेस वे में कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द लखनऊ से उत्तराखंड के बीच बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 5 सालों में करोड़ों रुपए खर्च करके उत्तर प्रदेश में सड़कें बनाई जाएंगी। आपको बता दें कि अगले 10 सालों में उत्तर प्रदेश में अमेरिका के जैसी सड़कें बनेंगी। योगी सरकार के द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।

लखनऊ में अमौसी मेट्रो के निकट आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि यूपी में सात नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अब यूपी में दोपहिया और चार पहिया वाहन किसानों के द्वारा बनाए गए बायोफ्यूल गैस से चलेंगे जिससे पेट्रोल डीजल की मारामारी से लोगों को राहत मिलेगी।

गोरखपुर से सिलीगुड़ी (बंगाल) तक ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस हाईवे की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस हाईवे गोरखपुर बाईपास से बिहार होकर सिलीगुड़ी जाएगा. 519 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे 32 हजार करोड़ रुपये होगा. इसका कार्य 6 महीने में शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि या एक्सप्रेस से बिहार और बंगाल के पिछड़े क्षेत्रों से गुजरेगी और वहां भी विकास हो सकेगा।

गाज़ीपुर से 5 हजार करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाकर वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। लखनऊ से कानपुर हाईवे का काम दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगा, कानपुर शुक्लागंज से लखनऊ रिंग रोड में जुड़ेगा।चंबल एक्सप्रेस वे 8 हजार करोड़ की लागत से 358 किलोमीटर लम्बा इटावा से शुरू होकर, श्योपुर मध्यप्रदेश के साथ भिंड मुरैना से होकर कोटा जाएगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, मुम्बई कॉरिडोर से जुड़ेगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Gyanvapi mosque, Delhi fire, Hardik Patel quits Congress

Making reports accessible to differently abled, bets on next PM, Gyanvapi mosque issue