in

यात्रा के दौरान नहीं होगी परेशानी:अब स्टेशन पर ही मिलेगी बुखार सर्दी की दवाई,जानिए क्या है नई सुविधा


रेल यात्रा के दौरान आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब अगर रेल यात्रा के दौरान आपका तबीयत खराब हो जाता है तो आपको स्टेशन पर ही दवाई मिलेगी। रेलवे के द्वारा यह व्यवस्था शुरू की जा रही है कि अब रेलवे स्टेशनों पर ही दवाइयां मिलने लगेगी।

अब रेलवे स्टेशनों पर आपको ORS और उसके साथ पेरासिटामोल और अन्य दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध बुक स्टॉल को मल्टीपरपज स्टोर बनाया जाएग। यहां दवाइयां और किताबों के साथ कई तरह की चीजें उपलब्ध कराई जाएगी।

एनईआर के इन स्टेशनों पर खुलेंगे मल्टी परपज स्टाल-

प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, बनारस और गोंडा आदि में मल्टी परपज स्टाल खुलेंगे। लखनऊ जंक्शन पर स्टाल खुल गए हैं। गोरखपुर जंक्शन पर भी अगले सप्ताह खुल जाएंगे। लाइसेंस आदि की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। जानकारों के अनुसार गोरखपुर में कुल छह स्टाल और छह ट्राली हैं। जो आवश्यकतानुसार सभी प्लेटफार्मों पर संचालित होंगे।

एक ही स्टाल पर उपलब्ध होगा सबकुछ

यहां जान लें कि गोरखपुर सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर केमिस्ट शाप हुआ करते थे। रेलवे बोर्ड ने शाप के कान्सेप्ट (अवधारणा) को बदल दिया है। अब उसकी जगह मल्टी परपज स्टाल ने ले ली है। जहां एक ही जगह पर सबकुछ उपलब्ध रहेगा।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

PM Modi event judges कार्यपालिका और न्यायपालिका साथ-साथ!

महाकाल मंदिर जाते हुए तनुश्री दत्ता की कार का हुआ ब्रेक फेल, एक्सीडेंट में एक्ट्रेस हुई घायल- देखें PICS(Tanushree Dutta Met With Road Accident After Her Car Brake Fails, Actress Suffered Deep Injuries)