in

मेरठ की बेटी ने पेश किया मिसाल,शादी के दूसरे दिन था UPSC का इंटरव्यू,तीसरे प्रयास में बनी अफसर,जाने तान्या की कहानी


जीवन में आने वाली मुश्किलों से लड़ कर जीत प्राप्त करना सबसे बड़ी कला होती है। इसी बात को साबित कर दिखाया है मेरठ की तान्या सिंघल (IAS Tanya Singhal) ने। UPSC परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों में मेरठ की तान्या सिंघल 159वीं रैंक के साथ चयनित हुई हैं। तान्‍या ने तीसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की।

उनके बारे में विशेष बात यह है कि उन्‍होंने अपनी शादी के दो दिन बाद ही इस सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू दिया और उनका सलेक्शन हो गया। जिससे उनके परिवार और आस-पड़ोस में ख़ुशी का माहौल छा गया है। चलिए जानते हैं उन्होंने यह सफ़र कैसे तय किया…

10वीं कक्षा से ही टॉपर रहीं थी तान्या (IAS Tanya Singhal)
तान्या मेरठ में स्थित शास्त्रीनगर के एल ब्‍लाक में रहती हैं। उनके पिताजी का नाम मुकेश सिंघल है, जो एक बिजनेसमैन हैं। साथ ही उनके कई कॉलेज भी हैं। तान्या ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा DAV स्कूल से प्राप्त की। वे शुरू से ही पढ़ाई में होशियार थी और कक्षा 10 में उन्होंने टॉप किया था। 12 वीं कक्षा में भी 95 % मार्क्स के साथ टॉपर बनीं। फिर उन्होंने रुड़की स्थित IIT से बीटेक की पढ़ाई पूरी की।

सिविल सर्विसेज में जाने के लिए MNC की जॉब छोड़ी
बीटेक करने के बाद एक वर्ष तक उन्होंने गुड़गांव में एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में नौकरी की, परन्तु उन्हें उस जॉब से संतुष्‍टि नहीं मिली। उनका सपना था कि वह UPSC परीक्षा (UPSC Exam) पास करके सिविल सेवा में जाएँ और देश सेवा करें। फिर अपने सपने को पूरा करने के लिए तान्या ने दिल्‍ली में IAS की कोचिंग करना शुरू किया। पहले 1 वर्ष तक उन्होंने कोचिंग ली, फिर उसके बाद घर पर ही रह कर सेल्फ स्टडी करके तैयारी किया करती थीं। उन्होंने दो बार यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) दिया लेकिन, असफल रहीं।

शादी के दो दिन बाद था इंटरव्यू
इसी बीच 26 फरवरी 2020 को तान्या का विवाह मुंबई में नौकरी कर रहे शशांक रावत के साथ हो गया। फिर शादी के 2 दिन के बाद ही 28 फरवरी को तान्या का इंटरव्‍यू था। हालांकि एक नई नवेली दुल्हन के लिए कई जिम्मेदारियों को निभाते हुए इंटरव्यू के लिए निकलना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन वे इंटरव्यू के लिए गयीं। तान्‍या बताती हैं कि उन्होंने इस बार पूरे कॉन्फिडेंस से इंटरव्‍यू दिया था। जब उनका इंटरव्यू अच्छा गया तो उन्हें विश्वास था, की इस बार वे अवश्य पास हो जाएंगी।

तीसरी बार में मिली सफलता
तान्या ने अपनी तीसरी कोशिश में कामयाबी प्राप्त की। इससे पहले दो बार वे इंटरव्‍यू राउंड तक पहुँच कर फेल हो गईं थीं। पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी कोशिश में सफल रहीं। तान्या की माँ रीना सिंघल एक गृहणी हैं और उनकी छोटी बहन DRDO में सिस्टम इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। तान्या का छोटा भाई सत्यम दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स कर रहा है व साथ ही ख़ुद के स्‍टार्टअप की भी शुरूआत की है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

2 सालों में कानपुर-लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य होगा पूरा,सितंबर से शुरू होगा कार्य,जानिए इस एक्सप्रेस-वे के बारे में विस्तार से

Deepika Padukone Struggles To Walk And Climb Stairs On Cannes Red Carpet In Her Stylish Orange Gown)