in

मस्जिदों में नमाज पढ़ने के समय में बदलाव…

लखनऊ | Uttar Pradesh Holi Latest : उत्तर प्रदेश में योगी सत्ता संभालने के बाद से एक भी सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने नहीं आए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी योगी आदित्यनाथ ने इसे अपनी काबिलियत और विपक्ष की कमजोरी बताया था. योगी आदित्यनाथ की सफलता के पीछे का सबसे बड़ा कारण सभी धर्मों के त्योहारों और समुदाय के बीच सामंजस्य बैठाना रहा. यहीं स्थित एक बार फिर से देखने को मिल रही है. इस बार होली, जुम्मे की नमाज और शब ए बरात एक दी दिन है. ऐसे में मौके की नजाकत को देखते हुए मुस्लिम समुदाय में लखनऊ के 22 मस्जिदों में जुमे की नमाज को देर से पढ़ने की घोषणा की है. इस संबंध में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सुन्नी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

Uttar Pradesh Holi Latest :
Image Source : Social Media

12:30 की जगह 1:30 बजे होगी नमाज

Uttar Pradesh Holi Latest : मौलाना ने बताया कि होली के मौके को देखते हुए इस बार समय में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आमतौर पर जुमे की नमाज 12:30 बजे मस्जिदों में पढ़ी जाती है. लेकिन भाईचारा का संदेश देने और हिंदू धर्म के बड़े त्योहार होली के कारण इस बार मस्जिदों में नमाज 1:30 बजे के बाद पढ़ी जाएगी. इसके साथ ही मौलाना ने मुस्लिम धर्म के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है अपने घर के अगल बगल के मस्जिद में ही नमाज अदा करने जाएं.

इसे भी पढ़ें – ‘योगी राजतिलक’ में शामिल होंगे अखिलेश यादव और सोनिया गांधी! निमंत्रण भेजने की तैयारी

शांति से संपन्न हो त्योहार…

Uttar Pradesh Holi Latest : मौलाना ने कहा कि होली, दिवाली और ईद कुछ ऐसा त्यौहार हैं जो किसी धर्म विशेष के होते हुए भी पूरे भारत के त्योहार हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हर भारतीय को ये प्रयास करना चाहिए कि इन त्योहारों के मौके पर किसी को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए जुम्मे की नमाज का समय बदला गया है. हम समाज में भाईचारा का संदेश देना चाहते हैं क्योंकि हमारा इतिहास भी रहा है.

इसे भी पढ़ें-रुतुराज गायकवाड़ है टॉप बल्लेबाज तो गर्लफैंड है मराठी एक्ट्रेस

India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दिया झटका:वरिष्ठ नागरिकों के किराए में छूट सहित रेलवे ने बंद की यह 38 रियायते,देखें डिटेल्स

यात्रियों के लिए खुशखबरी:कानपुर से इन शहरों के लिए अब रोजाना मिलेंगी फ्लाइट,यहां देखें शेड्यूल