in

मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने किया एक खास काम, इडली अम्मा को आनंद महिंद्रा ने मदर्स डे पर गिफ्ट किया नया घर


Mother’s Day पर आनंद महिंद्रा ने एक माँ को खास गिफ्ट दिया है।तमिलनाडु में 1 रुपये में इडली खिलाने वाली इडली अम्मा (Idli Amma) को खुद का नया घर मिल गया है।

आनंद महिन्द्रा (Anand Mahindra) ने जो वादा उनसे किया था, अब वह अब वह मदर्स डे पर पूरा हो गया है।

‘इडली अम्मा’ के नाम से मशहूर तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में रहने वाली एम. कमलाथल (M. Kamalathal) अपने जीवन के 85 से ज्यादा वसंत देख चुकी हैं।
वह अपने इलाके में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों तथा अन्य गरीब लोगों को मात्र ₹1 में इडली खिलाती है।

इडली अम्मा को उनका नया घर मिलने की जानकारी खुद महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने ट्विटर पर दी है।

उन्होंने लिखा है, ‘मदर्स डे पर इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत आभार। वह एक मां के गुणों- पोषण, देखभाल और निस्वार्थ भाव का मूर्त रूप हैं। उन्हें और उनके काम को सपोर्ट करने में सक्षम होना हमारा सौभाग्य है। आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं!’

आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इडली अम्मा और महिन्द्रा का जुड़ाव शुरू हुआ।

दरअसल आनंद महिंद्रा ने 10 सितंबर 2019 को ‘इडली अम्मा’ का एक वीडियो शेयर किया था। उस वक्त उन्होंने ‘इडली अम्मा’ के बिजनेस में इन्वेस्ट करने और उन्हें लकड़ी के चूल्हे की जगह गैस स्टोव देने की बात कही थी। इसके बाद जब महिंद्रा की टीम ‘इडली अम्मा’ से मिलने पहुंची तो उन्होंने एक नए घर की इच्छा जताई। उनकी इस इच्छा सम्मान करते हुए आनंद महिंद्रा ने उनके लिए नया घर बनाने का वादा किया।

महिन्द्रा लाइफस्पेसेज ने इस पर तुरंत काम करना शुरू किया। पिछले साल अप्रैल में उनके घर के निर्माण के लिए जमीन की रजिस्ट्री हुई थी। आज मदर्स डे पर इडली अम्मा को अपना नया घर मिल गया, जिसमें एक स्पेशल किचन भी है।

What do you think?

Written by Jyoti Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

Disha Salian’s media trial, RSS links of IIMC recruits

ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ विवाद: जिस याचिका पर चल रहा सर्वे, विश्व वैदिक सनातन संघ उसे लेने जा रहा वापस, जानिए आगे क्या होगा