in

मंत्री औऱ विधायक चले ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने…

बेंगलुरु | The Kashmir Files : फिलहाल देशभर में द कश्मीर फाइल्स पर जोरदार चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया की बात करें या मेन स्ट्रीम मीडिया की लोग सिर्फ इसी फिल्म पर बात कर रहे हैं. देश के कई राज्यों में इस फिल्म कोे टैक्स मुक्त कर दिया है. इसी कड़ी में कर्नाटक में मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा द्वारा ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म देखने के लिए मंगलवार की शाम छह बजे व्यवस्था की गई है. पिछले रविवार को ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपने परिवार के साथ फिल्म देखते हुए एक तस्वीर में देखा गया था. बाद में इसपर बोलते हुए उन्होंने घोषणा की कि फिल्म राज्य में कर मुक्त है.

कश्मीरी पीड़ितों की हत्या पर है फिल्म…

The Kashmir Files : सोमवार को विधानसभा में अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने सदन में मंत्रियों और सांसदों को फिल्म देखने के बारे में जानकारी दी थी. सरकार तथा विधानसभा अध्यक्ष के सूचना के अनुसार आज शाम बैंगलोर के मंत्री मॉल में ‘दी काश्मिरी फाइल’ फिल्म देखने जा रहे हैं. सिनेमा देखने की व्यवस्था विधानसभा मंत्रालय द्वारा की गई है. कश्मीरी पीड़ितों की हत्या और आप्रवास पर आधारित यह फिल्म है. पर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि, वह फिल्म देखने नहीं जाएंगे. उन्होंने इसका कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि, जिन्हे आना है वो जा सकते हैं. मुझे फिल्म देखना उतना पसंद आता नहीं, इसलिए मैं, ‘दी कश्मीरी फाइल’ फिल्म देखने नहीं जा रहा हूं.

इसे भी पढें- Candidates Record : AAP के 69 प्रतिशत विधायक हैं करोड़पति, तो 57 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले…

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

The Kashmir Files : बता दें कि फिल्म को कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र देख चुके है. इतना ही नहीं, विजयपुरा के विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने ‘द कश्मीर फाइल’ को मुफ्त में देखने की व्यवस्था की है. कश्मीर फाइल्स मॉडल 21 मई को जिले में जारी किया जाएगा, और अप्सरा थिएटर में मुफ्त देखने के लिए उपलब्ध होगा. एक सप्ताह के लिए नि:शुल्क देखने के लिए नियमित दोपहर के शो की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह फिल्म देखेंगे. ‘द कश्मीर फाइल’ को फिल्माने के लिए श्री येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

इसे भी पढें- Uttar Pradesh : विधवाओं की बेरंग दुनिया में लौटे रंग, वृंदावन में रूढ़िवादी परंपरा तोड़ कृष्ण के रंग में रंगी…


India

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

खाने के लिए दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसता परिवार,बेटी ने पुलिस अफसर बनकर बढ़ाया परिवार का मान

शिवपाल को विपक्ष के नेता बनाये जाने की संभावना • Agra News