in

भंसाली से बहुत डरती हैं दिशा पाटनी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Disha Patni Is Very Afraid Of Bhansali, You Will Be Stunned To Know The Reason)

भंसाली से बहुत डरती हैं दिशा पाटनी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Disha Patni Is Very Afraid Of Bhansali, You Will Be Stunned To Know The Reason)

बॉलीवुड की बोल्ड दीवा दिशा पाटनी अक्सर अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड में अपने सात साल के करियर में उन्होंने कई फिल्में दी हैं, जिसमें फ्लॉप और हिट दोनों ही शामिल हैं. आज कई बड़े मेकर्स दिशा को लेकर फिल्म बनना चाहते हैं. वहीं दिशा पाटनी का सपना है कि एक बार वो संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करें, लेकिन बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर की एक आदत की वजह से दिशा उनके साथ काम करने से काफी डरती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भंसाली की इस बात से डरती हैं बागी गर्ल – संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जिनके साथ बॉलीवुड का हर एक्टर काम करने का सपना देखता है और बॉलीवुड के इन एक्टर्स की लिस्ट में दिशा पाटनी भी शामिल हैं, लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि यूं तो वो कई बड़े मेकर्स की फिल्म का हिस्सा बन चुकी हैं लेकिन एसएलबी की फिल्म की हीरोइन बनना उनकी बड़ी ख्वाहिश में से एक है. हालांकि संजय के गुस्से और कड़क स्वभाव के बारे में उन्होंने सुना है कि अगर उनकी फिल्म में परफेक्शन के साथ काम न करो तो संजय को एक्टर पसंद नहीं आता और दिशा को लगता है कि वो उनकी फिल्म के लिए शायद परफेक्ट ना हों.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऋतिक की इस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहती हैं दिशा – दिशा पाटनी का सपना सिर्फ संजय लीला तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वो तो बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग बैंग 2’ में भी काम करना चाहती हैं. हालांकि दिशा के ये सपने कब साकार होंगे ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वीराज’ के कॉस्टयूम बनाने में लगी इतने साल की मेहनत, तब जाकर बन पाई 50,000 पोशाक और 600 पगड़ियां (It Tooks So Many Years Of Hard Work To Make Prithviraj’s Costume, Then Only 50,000 Costumes And 600 Turbans Were Made)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिटनेस में देती हैं कई एक्ट्रेस को मात – दिशा फिटनेस फ्रीक भी मानी जाती हैं और आए दिन उनके वीडियो सामने आते हैं, जिसमें वो धमाकेदार स्टंट करतीं नजर आ जाती हैं. इसके अलावा उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. काफी बड़ी संख्या में एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग है.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को किस्मत से मिली थी डेब्यू फिल्म (Kangana Ranaut Got Her Debut Film By Luck)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिवंगत एक्टर की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू – दिशा पाटनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से की थी. इस फिल्म में वो वरुण तेज के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक थ, जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नज़र आए थे.

ये भी पढ़ें: कृति सेनन बनीं बिजनेस वुमेन, बॉलीवुड में 8 साल पूरे होने पर लिया ये बड़ा फैसला (Kriti Sanon Became Business Woman, Took This Big Decision After Completing 8 Years In Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टाइगर श्रॉफ को कर रहीं सीक्रेटली डेट – दिशा पाटनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. दिशा का नाम बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ संग जोड़ा जाता है. हालांकि टाइगर और दिशा ने ज़माने के सामने अबतक अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ समय बिताते देखा गया है.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

जब मां को डूबने से बचाने के लिए सिर्फ 10 की उम्र में दिव्या दत्ता कूद पड़ी थीं गहरे पानी में, जानें दिल को पिघला देनेवाला ये किस्सा (When 10 Years Old Divya Dutta Saved Her Mother From Drowning, Read The Heart Touching Story Here)

IRCTC लाया है अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक के लिए यह सस्ता और किफ़ायती टूर पैकेज,जानें पैकेज की पूरी जानकारी