in

ब्रज चौरासी कोस यात्रा एवं श्रीमद् भागवत कथा के संबंध में आवश्यक संदेश

जैसा कि आप सभी को विदित है कि Bharat Darshan Team की ओर से ब्रज चौरासी कोस यात्रा निजी वाहनों के द्वारा एवं श्रीमद् भागवत कथा पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के पावन सानिध्य में ठा. श्री प्रियाकांत जू के छठवें प्राकट्य उत्सव पर आगामी 23 से 29 जनवरी 2022 ठा. श्री प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम, वृंदावन में आयोजित होना था |

परंतु,अभी पूरे भारतवर्ष में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | इस कारण से कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ब्रज चौरासी कोस यात्रा की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है जो कि जून में होगी |

ठा. श्री प्रियाकांत जू के छठवें प्राकट्य उत्सव पर आगामी 23 से 29 जनवरी 2022 श्रीमद् भागवत कथा पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी के पावन सानिध्य में ठा. श्री प्रियाकांत जू मंदिर, शांति सेवा धाम, वृंदावन में आयोजित होगी |

 


What do you think?

Written by Amardeep Jha

Leave a Reply

Your email address will not be published.

GIPHY App Key not set. Please check settings

एक नए अध्ययन में कहा गया है कि मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से आपको समय बिताना आपको ठीक कर सकता है ।

वेल्थडेस्क बनाम स्मॉलकेस तुलना – कैश ओवरफ्लो