in

बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा टीवी, 20 साल तक की एक्ट्रेस ले रहीं बड़ा मेहनताना (TV Actress Up To 20 Years Are Talking Big Remuneration, You Will Be Surprised To Know)

बॉलीवुड पर भारी पड़ रहा टीवी, 20 साल तक की एक्ट्रेस ले रहीं बड़ा मेहनताना (TV Actress Up To 20 Years Are Talking Big Remuneration, You Will Be Surprised To Know)

टीवी इंडस्ट्री का आज के समय में वजूद काफी बड़ा हो चुका है. बात करें टीवी के कलाकारों की, तो वो बॉलीवुड सितारों से कम नहीं हैं. मीडिया हो या सोशल मीडिया, इन सब पर कैसे हाई लाइट रहना हैं, टीवी सेलेब्स को बखूबी आता है. हममें से बहुतों को लगता होगा कि जहां बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस वसूलते हैं तो टीवी के सितारे इस मामले में कम होंगे. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ये आपका भ्रम है, क्योंकि आज छोटे परदे पर 20 साल से कम उम्र के कलाकारों की फीस भी इतनी है, जिसे सुनकर आपको झटका लग सकता है. आइए जानते हैं कौन सी यंग टीवी एक्ट्रेस इस वक्त ले रही हैं कितनी फीस.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जन्नत जुबैर – सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. वो इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. कई मिलियन फैन इन्हें फॉलो करते हैं. साल 2009 में टीवी सीरियल ‘फुलवा’ से डेब्यू करने वाली 19 साल की जन्नत एक एपिसोड के लिए 40 से 50 हजार तक की फीस लेती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का सेन – बोल्ड, बिंदास अनुष्का सेन एक्टिंग ही नहीं रियल्टी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी अपने स्टंट से सबको हैरान कर चुकी हैं. 18 साल की एक्ट्रेस सीरियल ‘झांसी की रानी’ में बेहतरीन प्रदर्शन से टीवी की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर दे चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किये हैं. वो एक एपिसोड के लिए 48 हज़ार रुपए लेती हैं.

ये भी पढ़ें: हिना खान को एक मच्छर ने बना दिया लाखों दिलों की धड़कन, एक्टिंग नहीं थी एक्ट्रेस की मंजिल (A Mosquto Made Hina Khan The Beating Of Millions Of Hearts, Acting Was Not The Destination)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रीम शेख – म्यूजिक वीडियो से लेकर टीवी सीरियल में अपने उम्दा काम से 18 साल की रीम शेख आज जाना माना नाम हैं. वो टीवी सीरियल में एक एपिसोड के लिए लगभग 38 हज़ार वसूलती हैं. सोशल मीडिया पर भी वो अपने बोल्ड और ग्लैमर लुक से सबके दिलों पर राज करती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अवनीत कौर – किड्स डांस रियलिटी शो से शोबीज की दुनिया में कदम रखने वाली अवनीत कौर अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं. अवनीत टीवी के बाद अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. वो एक एपिसोड के लिए 30 से 40 हजार चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: इस वजह से रुबीना दिलैक को डेट पर जाने से लगने लगा था डर, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Because Of This Rubina Dilaik Was Scared To Go On A Date, The Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

महिमा मकवाना – टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली महिमा मकवाना ने अपनी मेहनत से अब बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है. आज ये एक्ट्रेस एक दिन के लिए 35 हज़ार से 40 हज़ार तक की फीस वसूलती हैं. महिमा ने बॉलीवुड में सलमान खान के जीजा आयुष् शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ से डेब्यू किया था. उनके काम को काफी पसंद किया गया था.


What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

‘पठान’ स्टार शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पर लगी 25 लाख रुपये वाली नेम प्लेट हुई गायब, जाने क्या है वजह? (Name plate Worth Rs 25 Lakh On ‘Pathan’ Star Shahrukh Khan’s House ‘Mannat’ Missing)

पिता के साथ इस टॉपिक पर बात करती हैं सारा अली खान, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sara Ali Khan Talks With Her Father On This Topic, You Will Be Stunned To Know)