in

बॉलीवुड के इन एक्टर्स के लिए भारी पड़ी एक गलती, बर्बाद हो गया अच्छा-खासा फिल्मी करियर (One Mistake of These Bollywood Actors Ruined Their Film Career)

बॉलीवुड के इन एक्टर्स के लिए भारी पड़ी एक गलती, बर्बाद हो गया अच्छा-खासा फिल्मी करियर (One Mistake of These Bollywood Actors Ruined Their Film Career)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और वो देखते ही देखते लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने लगते हैं. ऐसे कई सितारे हैं जो सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जबकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनके करियर की शुरुआत बेहद शानदार हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई, लेकिन उनकी एक गलती उन पर इस कदर भारी पड़ गई कि उनका अच्छा-खासा फिल्मी करियर एक पल में तबाह हो गया. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों पर…

शक्ति कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन शक्ति कपूर करीब 4 दशक तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहे और अपनी विलेन वाली छवि से हर किसी का दिल जीता, लेकिन एक बार वो कास्टिंग काउच के स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए. स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर एक एक्ट्रेस से काम के बदले फेवर मांगते हुए कैमरे पर कैद हुए थे. उनकी इस गलती से न सिर्फ उनकी इमेज पर दाग लगा, बल्कि उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा.

शाइन अहूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शाइनी अहूजा के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी शानदार हुई और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप भी छोड़ी, लेकिन फिर उन पर मेड के साथ रेप करने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. उनकी इस गलती के कारण उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर विवेक ओबेरॉय का
फिल्मी करियर भी काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को
लेकर उन्होंने सलमान खान से दुश्मनी मोल ले ली. उन्होंने बकायदा एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे. इस घटना के बाद से
उनका फिल्मी करियर लगातार नीचे ही गिरता चला गया.

फरदीन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने काफी कम समय में फैन्स के बीच अपने लिए एक खास जगह बना ली थी. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी के लिए दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूटी, लेकिन फिर ड्रग्स केस में नाम आने और उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया.

मनीषा कोइराला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में मनीषा नशे की तरफ खींचती चली गईं. एक समय ऐसा आया जब वो शराब और सिगरेट की आदी हो गईं. उनकी इस आदत के चलते उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया.

What do you think?

Written by rannlabadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

‘…काश कीबोर्ड में इतने शब्द होते जो आपकी हॉटनेस को डिफ़ाइन कर पाते…’ पर्पल को-ऑर्ड सेट में श्वेता तिवारी को देख बोले फैंस, कहा- ‘मैम, किसी को या सबको मारने का इरादा है क्या?’ (‘I Wish The Keyboard Had Enough Letters To Describe Your Hotness…’ Says Fans As Shweta Tiwari Stuns In Purple Co-Ord Set… Fans Heart It)

भाजपा नेता मनोज तिवारी ने जांच एजेंसियों से कहा, जेल में सत्येंद्र जैन से मिलने वालों की जांच | Delhi News