नई दिल्ली | Pak Vs Aus : कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को हारने से बचा लिया. दोनों ने शानदार शतकों से पाकिस्तान ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच को पांचवें और अंतिम दिन बुधवार को ड्रा करा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 505 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान ने अंतिम दिन दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसे जीत के लिए 314 रन चाहिए थे. आजम ने 425 गेंदों में 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन की शानदार पारी खेली और रिजवान के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की.
2nd Test: Pakistan draw in Karachi after @babarazam258 heroics
Match Report: https://t.co/4RhInsQ2ps pic.twitter.com/J0EoOTRgAj
— TOI Sports (@toisports) March 16, 2022
बाबर के आउट होने पर मिली थी उम्मीद
Pak Vs Aus : ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने बाबर को 392 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की उम्मीद जगाई लेकिन रिजवान ने 177 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और मैच ड्रा करा दिया. पाकिस्तान ही नहीं दुनियाभर में खिलाड़ियों के जुझने की जंकर तारीफ हो रही है.
इसे भी पढें-पंजाब को नया सीएम मिलने के बाद इंदरबीर सिंह निज्जर बने प्रोटेम स्पीकर, अब मंत्री लेंगे शपथ
7 विकेट खोकर बनाए 443 रन
Pak Vs Aus : बता दें कि इसके पहले अब्दुल्लाह शफीक ने 71 और बाबर ने 102 रन से आगे खेलना शुरू किया था. शफीक 96 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर आउट हुए. पाकिस्तान ने मैच ड्रा होने तक सात विकेट खोकर 443 रन बनाये. इधर , ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 112 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि कमिंस ने 75 रन पर दो विकेट लिए.
इसे भी पढें- जेह और तैमूर के साथ बीच पर खेलती नजर आईं करीना, खुद शेयर की तस्वीरें…
India
GIPHY App Key not set. Please check settings